जंडियाला गुरु (कुलजीत सिंह) :एक तरफ कोविड 19 के चलते लोकडौन के कारण पूरे देश की।अर्थव्यवस्था डगमगा गई है वहीं इसका असर किसानों पर भी सीधे रूप में पड़ा है ।जंडियाला गुरु की सब्जी मंडी में सबसे कम दामों पर आज टमाटर 2 से 3 रुपये किलो ,शिमला मिर्च 2 से 3 रुपये किलो और हलवा भी 2 से 3 रुपये प्रति किलो बिक गया है ।बाकी सब्जियों में से बैंगन ,रामा तोरी ,भिंडी ,फूल गोभी ,बैंगन समेत अन्य सब्जी 10 रुपये प्रति किलो के आसपास बिकी ।किसानों ने पत्रकार के साथ बातचीत करते हुए बताया कि इसकी वजह यह कि हम अपनी सब्जी दूसरे राज्यों में भेज नही सकते और दूसरा कारण है कि सब्जी का मंडीकरण सही ढंग से ना होना ।सरकार को सब्जी का दाम तय करना चाहिए इसलिए कि किसानों को आर्थिक मंदी की मार ना पड़े ।मंडीकरण सही ढंग से होने से किसानों का सब्जियों के उत्पादन के प्रति मनोबल बढेगा ।
Check Also
पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार
पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …