जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा लाकडाऊन दौरान घरेलू हिंसा के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग हैल्पलाइन की शुरूआत

कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर : कमिश्नरेट पुलिस द्वारा विशेष पहल करते हुए लाकडाऊन के दौरान घरेलू हिंसा का सामना कर रही महिलाओं की समस्याओं के हल के लिए टैलिफ़ोन के द्वारा आनलाइन काउंसलिंग हैल्पलाइन की शुरुआत की गई है। पुलिस कमिश्नर जालंधर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि लाकडाऊन के दौरान औरतों के प्रति घरेलू हिंसा की शिकायतों में विस्तार हो रहा है। उन्होने कहा कि ऐसीं शिकायतों के हल और महिलाओं की सुरक्षा को विश्वसनीय बनाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से अतिरि1त डिप्टी कमिश्नर पुलिस डी.सुधरविजी की अध्यक्षता में स्पैशल पैनल का गठन किया गया है। श्री भुल्लर ने बताया कि सब इंस्पैक्टर रैंक महिला पुलिस अधिकारी मोनिका अरोड़ा की तरफ से दो और सहायक सब इंस्पैक्टरों आशा किरण और सुमन बाला के साथ पैनल की देख -रेख की जायेगी।

  पुलिस कमिश्नर ने बताया कि तीन पुलिस अधिकारियों के साथ मनोचिकित्सकों डा.जसबीर कौर, डा.सरबजीत सिंह और राजबीर कौर की तरफ से शिकायतकर्ता महिलाओं से बातचीत की जायेगी। उन्होने कहा कि लाकडाऊन के दौरान शिकायतकर्ता तक पहुँच करके मामले को पढ़ा जाना संभव नहीं है, इसलिए कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से यह फ़ैसला लिया गया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यदि किसी महिला की तरफ से कमिश्नरेट पुलिस के पास अपनी समस्या से स6बन्धित शिकायत की जाती है तो पैनल की तरफ से उसके साथ टैलिफ़ोन पर संपर्क किया जायेगा।

  पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पैनल द्वारा कान्फ्ऱेंस काल के द्वारा पीडित महिला की काउंसलिंग करके उसकी समस्या का हल ढूँढा जायेगा। उन्होने कहा कि यदि पीडित महिला काउंसलिंग से संतुष्ट नहीं होती और अपने लिये कानूनी सहायता चाहती है तो कानून अपना काम करेगा।  उन्होने कहा कि आनलाइन काउंसलिंग हैल्पलाइन का मुख्य उदेश्य  घरेलू हिंसा में न्याय प्राप्त करने के लिए महिलाओं को सुविधा प्रदान करना है

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …