कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना : शिवसेना हिंदुस्तान की राज्य स्तरीय बैठक पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा व् युवा सेना प्रमुख मनी शेरा की देखरेख में स्थानीय चौड़ी सड़क स्थित व्यापार विंग जिलाध्यक्ष गौतम सूद के कार्यालय में आयोजित की गई।बैठक में मुख्य रूप से शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख माननीय श्री पवन गुप्ता जी पहुँचे व् उनके साथ राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण शर्मा,कार्यकारी पंजाब प्रमुख संजीव देम,संगठन मंत्री चन्द्र कालड़ा,ट्रांसपोर्ट सेल प्रमुख मनोज टिंकू,विद्यार्थी सेना के उत्तर भारत प्रमुख राजेश कौशिक व् मजदूर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज गुप्ता विशेष रूप से शामिल हुए।बैठक के दौरान राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता द्वारा पार्टी के सीनियर नेताओं को दिशा निर्देश देते हुए शिवसेना हिंदुस्तान की जनहित नीतियों को जन जन तक पहुंचाने प्रचार प्रसार तेज करने का आव्हान किया।बैठक के पश्चात शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख श्री पवन गुप्ता द्वारा प्रमुख ज्वलित मुद्दों को लेकर पत्रकार वार्ता की गई।पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए श्री पवन गुप्ता ने कहा कि श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह व् एसजीपीसी अध्यक्ष भाई गौबिन्द लोंगोवाल द्वारा 6 जून को पहले देशविरोधी खालिस्तान की हिमायत करना व् शिवसेना हिंदुस्तान सहित अन्य राष्ट्रवादी सोच के विरोध पश्चात बैकफुट पर आना एक सोची समझी साजिश के तहत पंजाब में खालिस्तानी लहर को पनपने की ओर इशारा कर रही है जिसकी शिवसेना हिंदुस्तान घोर निंदा करती है।
श्री पवन गुप्ता ने कहा कि श्री अकाल तख्त के जत्थेदार व् एसजीपीसी अध्यक्ष द्वारा खालिस्तान की हिमायत बाले बयान के बाद शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल व् पंजाब भाजपा की चुप्पी साधना भी पंजाब के राष्ट्रवादी समाज को संदेह में डालने जैसा प्रतीत कर रहा है।श्री पवन गुप्ता ने हिन्दू समाज के साथ पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर जहाँ देशहित व् राष्ट्रवादी के प्रहरी हिन्दू नेताओं पर देश्वरोधी ताकतों के खिलाफ कुछ भी बोलने पर मामले दर्ज किए जा रहे है वहीं दूसरी ओर सरेआम खालिस्तानी लहर की हिमायत करने के बयानों पर कोई भी कार्रवाई न होना बेहद अफसोसजनक है।श्री पवन गुप्ता ने इस मामले में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सोची समझी साजिश के तहत विदेशों में सक्रिय खालिस्तानी तत्वों द्वारा चलाई जा रही देशविरोधी लहर को हवा देने की इस साजिश को शिवसेना हिंदुस्तान कतई बर्दाश्त नहीं करेगी व् श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह व् एसजीपीसी अध्यक्ष भाई गौबिन्द सिंह लोंगोवाल पर सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर 22 जून को पंजाब के विभिन्न जिलों में मांगपत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग करेगी।इसके इलावा भाजपा पर बरसते हुए शिवसेना हिंदुस्तान सुप्रीमो पवन गुप्ता ने कहा कि भाजपा द्वारा भी खालिस्तानी हिमायत वाले बयान पर अभी तक अपना स्टैंड स्पष्ट न करना भी राजनीति से प्रेरित लग रहा है व् यदि ऐसा नहीं है तो भाजपा नेतृत्व अकाली दल की चुप्पी तुड़वाते हुए खालिस्तान की हिमायत पर प्रदेश के राष्ट्रवादी समाज के आगे अपना स्टैंड स्पष्ट करें।इस अवसर पर शिवसेना हिंदुस्तान के जिला प्रधान बॉबी मित्तल,अधिवक्ता सेना के जिला प्रधान एडवोकेट नितिन घंड,महिला सेना अध्यक्ष पूजा नरूला,जिला उपाध्यक्ष दविंदर भागरिया,वरिष्ठ सदस्य दीपक अरोड़ा,व्यापार विंग के जिला उपाध्यक्ष कुणाल सूद,शहरी चेयरमैन अखिल कक्कड़,अध्यक्ष गगन गग्गी,उपाध्यक्ष योगेश बांसल व् सचिव अजय गुगलानी आदि शिवसैनिक उपस्थित हुए।
Check Also
पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार
पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …