शिवसेना हिंदुस्तान द्वारा जगराओं पुल शहीदों की प्रतिमाओं के समक्ष भारत के शूरवीर सैनिकों को श्रद्धासुमन किए भेंट

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर :लुधियाना गतदिवस लद्दाख में भारतीय सीमा में घुसपैठ करके चीनी फौज द्वारा भारतीय सेना के साथ की गई झड़प के बाद भारतीय सेना के एक अधिकारी समेत 20 जवानों को शहीद करने की घटना की शिवसेना हिंदुस्तान ने कड़ी निंदा की है।पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख माननीय श्री पवन गुप्ता जी व् राष्ट्रीय महासचिव श्री कृष्ण शर्मा जी के दिशा निर्देशों पर लीगल सेल द्वारा जिला प्रधान एडवोकेट नितिन घंड के नेतृत्व में शिवसेना हिंदुस्तान के नेताओं द्वारा स्थानीय जगराओं पुल स्थित शहीद भगत सिंह,राजगुरु व् सुखदेव की प्रतिमाओं के समक्ष भारत के असली नायकों एवं शूरवीरों शहीद सैनिकों को श्रद्धासुमन भेंट किए।जगराओं पुल पर पहुँचे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण शर्मा,प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा,व्यापार विंग प्रमुख गौतम सूद,महिला सेना अध्यक्ष पूजा नरूला व् जिला उपाध्यक्ष दविंदर भागरिया ने एक स्वर में देश के शहीद अमर रहे,भारत माता की जय के जयकारों के बीच देश के महान जाबाज शूरवीरों को मोमबतियां जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन भेंट किए।इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कृष्ण शर्मा,चन्द्रकान्त चड्ढा व् एडवोकेट नितिन घंड ने सँयुक्त रूप से कहा कि भारतीय सीमा में धोखे से दाखिल होकर भारतीय सेना के जवानों को शहीद कर चाइना ने अपनी कायरता का प्रमाण दिया है जिसको कोई भी भारतवासी कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।उपरोक्त नेताओं ने कहा कि चाइना द्वारा लम्बे समय से भारतीय सीमा में धोखे से घुसपैठ कर भारत की जमीन को कब्जाने हेतु षड्यंत्र रचा जा रहा है व् चाइना की विस्तारवादी सोच के कारण ही चाइना अमेरिका कोल्ड वार में भारत के अपने रुख को देखते हुए बोखलाहट में चीन भारतीय सीमा पर युद्ध के हालात बना रहा है साथ ही चाइना पाकिस्तान और नेपाल को भारत के खिलाफ उकसाकर भारत को डराना चाहता है किन्तु चाइना को यह समझ लेना चाहिए कि अब यह 1962 का भारत नही बल्कि नया भारत है,यह आँख से आँख मिलाना भी जानता है और अपने दुश्मनों को आँख दिखाना भी जनता है।उपरोक्त नेताओं ने कहा की शिवसेना हिंदुस्तान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करती है कि चाइना की आर्थिक कमर तोड़ते हुए उसके साथ सभी तरह के व्यापारिक रिश्तों को तुरंत प्रभाव से समाप्त कर देश के 20 जाबाज शहीद सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाए।साथ ही शिवसेना हिन्दुस्तान के नेताओं ने पुनः भारतीय सेना को नमन करते हुए कहा कि अपने परिवारों से महीने महीने दूर रहकर सरहद पर देश की हिफाजत करने वाले जाबाज सैनिकों का देशवासी कभी भी ऋण नही उतार सकते।उपरोक्त नेताओं ने भारतीय सेना के सभी सैनिकों व् उनके परिवारों की दीर्घायु व् स्वस्थ रहने की भी प्रार्थना की।इस अवसर पर शिवसेना हिंदुस्तान के कार्यकारी पँजाब प्रमुख संजीव देम,संगठन मंत्री चन्द्र कालड़ा,युवा सेना प्रमुख मनी शेरा,जिला प्रधान बॉबी मित्तल,व्यापार विंग के हल्का पश्चिमी प्रभारी राजेश हैप्पी,शहरी अध्यक्ष गगन गग्गी,उपाध्यक्ष योगेश बांसल,चेयरमैन अखिल कक्कड़,सचिव अजय गुगलानी,विपुल बठला,हार्दिक बठला,समाज सेवी जौनी मेहरा,कार्यकारी सदस्य जतिंदर जौनी आदि उपस्थित थे।

Check Also

2 सप्ताह के लिए डेयरी फार्मिंग सिख्लाई कोर्स 11 नवंबर से शुरू

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 9 नवंबर 2024: जिला अमृतसर से संबंधित ग्रामीण बेरोजगार युवा लड़के/लड़कियां, …