पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर फेस शील्ड से कर सकते है कोरोना से बचाव

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर :कोविड- 19 महामारी के प्रवाभ को रोकने और जड़ से ख़तम करने के लिए सरकार की तरफ से गाइडलाइन्स जारी करदी गयी है | उन गाइडलाइन्स की पालना करवाने के लिए पुलिस दिन रात कड़ी ड्यूटी कर रही है| इसके इलावा नाके और गश्त के दौरान पब्लिक डीलिंग भी करनी पड़ती है ,जो इन पुलिस कर्मचारियों को कोरोना के बुरे प्रभाव से बचाने के लिए आज तिथि 18 .06 .2020 को ‘TATHYA ‘नाम के इन.जी.ओ के चेयरपर्सन एडवोकेट मुकेश नंदा के इलावा मेंबरान एडवोकेट हरमिंदर कौर ,गौरव भंडारी और जसमीत अरोरा की तरफ से सिमरत कौर आई.पी.एस ,ए.डी.सी.पी स्थानिक,अमृतसर को 1000 फेस शील्ड़ दी गई | इनको फेस शील्ड पहन कर ड्यूटी करके कोरोना से बचाव हो सकता है |

Check Also

धालीवाल ने अजनाला हलके में 27 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों को चौड़ा करने का काम किया शुरू

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 24 नवम्बर 2024:  कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज अपने …