शिवसेना हिंदुस्तान ने मीडिया कर्मियों के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी करने वाले गायक मुसेवाला का पुतला फूंक किया प्रदर्शन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर :लुधियाना अखौती गायक सिद्धू मुसेवाला द्वारा बीते दिनों प्रेस,मीडिया व् पत्रकार भाईचारे के खिलाफ अभद्र भाषा के प्रयोग करते हुए धमकियाँ देने वाली वायरल वीडियो के मामले का शिव सेना हिंदुस्तान ने कड़ा संज्ञान लिया है।पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख श्री पवन गुप्ता,राष्ट्रीय महासचिव श्री कृष्ण शर्मा व् कार्यकारी पंजाब प्रमुख श्री संजीव देम के दिशा निर्देशों पर पार्टी की व्यापार विंग के लुधियाना शहरी इकाई चेयरमैन अखिल कक्कड़,अध्यक्ष गगन गग्गी व् उपाध्यक्ष योगेश बांसल की देखरेख में स्थानीय लोकल अड्डा चौक पर शिवसैनिकों द्वारा सिद्धू मुसेवाला का पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शन में विशेष रूप से पार्टी के पंजाब प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा, संगठन मंत्री चन्द्र कालड़ा,युवा सेना के पंजाब प्रमुख मनी शेरा व् राज्य स्तरीय नेता दीपक अरोड़ा विशेष रूप से शामिल हुए।प्रदर्शन के दौरान शिवसैनिकों द्वारा मीडिया के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले अखौती गायक सिद्धू मुसेवाला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।प्रदर्शन के दौरान सम्बोधन करते हुए चन्द्रकान्त चड्ढा,मनी शेरा व् चन्द्र कालड़ा ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के सबसे महत्त्वपूर्ण स्तम्भ एवं समाज की सच्चाई लोगों के सामने लाकर समाज के भीतर अपना अहम रोल अदा करने वाले प्रेस व् मीडिया के खिलाफ टिप्पणी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।मीडिया व् प्रेस के खिलाफ बोलने पर सिद्धू मुसेवाला पर बरसते हुए चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि जिस मीडिया व् प्रेस के माध्यम से साधारण से मुसेवाला का नाम हुआ उन्हीं के बारे में भद्दी शब्दावली प्रयोग करके मुसेवाला ने जिस थाली में खाया उसी में छेद करने जैसा काम किया है।

नेताओं ने कहा कि अखौती गायक सिद्धू मुसेवाला द्वारा प्रेस व् मीडिया के खिलाफ बोली गई भद्दी शब्दावली की शिवसेना हिन्दुस्तान कड़ी आलोचना करती है साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह व् डीजीपी पंजाब श्री दिनकर गुप्ता से मांग करती है कि उक्त गायक सिद्धू मुसेवाला को पंजाब के नौजवान वर्ग को हथियारों,नशे की राह पर डालने,आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामले,प्रेस मीडिया के खिलाफ बोलने के आरोप में तुरन्त गिरफ्तार करके सरकारी पिंजरे में डालकर एक मिसाल कायम की जाए तांकि सस्ती लोकप्रियता जैसे मुकाम हासिल करने की आड़ में समाज मे गन्दगी फैलाने वाले अखौती गायकों को सबक मिल सके।शिवसेना हिंदुस्तान के नेताओं ने कहा कि समाज के हर वर्ग की सच्चाई लोगों के सामने रखने वाले प्रेस व् मीडिया के साथ बदसलूकी हरगिज़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस अवसर पर शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना के जिला प्रधान गौतम सूद,लीगल सेल अध्यक्ष एडवोकेट नितिन घंड,जिला उपाध्यक्ष दविंदर भागरिया,कुणाल सूद,सचिव अजय गुगलानी आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …