श्री हरमिंदर साहिब के आस पास के इलाके को बेरीगेट लगाकर ओर सुन्दर बनाया:ए.डी.सी.पी ट्रैफिक

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : मानयोग कमिश्नर पुलिस ,अमृतसर डॉ सुखचैन सिंह गिल, आई.पी.एस ,के दिशा निर्दिशो के अनुसार आज मिति 22-06 -2020 को परमिंदर सिंह भंडाल , ए.डी.सी.पी ट्रैफिक अमृतसर और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के रीजनल मैनेजर राजेश गुप्ता ,मैनेजर कमल अग्गरवाल,मैनेजर सुनील भल्ला और ब्रांच मैनेजर नरिंदर सिंह के सहयोग के साथ

श्री हरमिंदर साहिब के आस-पास के इलाके को ओर सुन्दर बनाने के लिए 100 बेरीगेट लगाए गए | भरावा का ढाबा,सारागढ़ी पार्किंग,पोस्ट ऑफिस चौंक,एन.आर.आई सरा , घी मंडी चौंक आदि रस्ते जो श्री हरमिंदर साहिब को जाते है,खास कर इन्ही रास्तो पर बेरीगेट लगाए गए है |

जिस के साथ इस इलाके को ओर सुन्दर बनाया जा रहा है,इसके साथ आने वाले यात्रिओ पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा | हम उम्मीद करते है कि आदरे और एन.जी.ओ इस तरह के कामो में ट्रैफिक पुलिस भी सहयोग देगी | ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ऐसे ओर काम भी भविष्य में किये जाएंगे |जिस के साथ वर्ल्ड फेमस धार्मिक स्थानों को ओर सुन्दर बनाया जायेगा |

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …