मुख्य प्रचारक संत जोगिन्द्र पाल जौहरी हुए ब्रह्मलीन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : सतिगुरु रविदास नामलेवा संगत में फैली सोग की लहर
आल इंडिया आदि धर्म मिशन के मुख्य प्रचारक संत जोगिन्द्र पाल जौहरी जो कि बीती रात ब्रह्मलीन हो गए। जानकारी देते हुए आल इंडिया आदि धर्म मिशन के राष्ट्रीय कैशियर अमित कुमार पाल ने बताया कि संत जोगिन्द्र पाल जौहरी सतगुरु रविदास महाराज जी वाणी के प्रचार-प्रसार के लिए हरियाणा गए हुए थे। जहाँ उनको अचानक पैरालाईज़ का अटैक आ गया और संगत ने उनको जगादरी के हस्पताल में दाखि़ल करवाया। जहाँ से डाक्टरों ने उनको पी.जी.आई. चंडीगढ़ में भेज दिया। चंडीगढ़ जाते हुए रास्ते में उनकी सेहत और बिगड़ गई और पी.जी.आई. पहुंचते ही डाक्टरों ने उनको मृतक करार दे दिया। जब यह ख़बर सतगुरु रविदास नामलेवा संगत में फैली तो संगत में शोक की लहर चल पड़ी। उनकी देह को अंतिम दर्शनों के लिए गुरु रविदास ऐतिहासिक धर्म स्थान चरण छोह गंगा में लाया गया है। जहाँ उन अपना जीवन व्यतीत किया और संगत को सतगुरु रविदास महाराज की वाणी के साथ जोड़ते रहे। संगत को बताना जरूरी है कि आल इंडिया आदि धर्म मिशन के मुख्य प्रचारक के रूप में सेवा करते हुए उन्होंने कई ऐतिहासिक किताबें और लेख लिखे जो कि सदा ही अमर रहेंगे।

Check Also

रग्बी लीग अमृतसर में आयोजित होगी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 20 सितम्बर; अमृतसर में युवा एवं खेल मंत्रालय और भारतीय खेल …