कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर :विक्रमजीत सिंह दुग्गल आई. पी.अस सीनियर पुलिस कप्तान ,अमृतसर दिहाती की तरफ से 26 जून इंटरनेशनल डे अगेन्स्ट ड्रग एब्यूज एंड एलीसिट ट्रैफिकिंग मनाते हुए जिला अमृतसर दिहात की पब्लिक को संदेशा देते है कि वो पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस का साथ दे और जी नशा करने वाले है और नशे का धंधा करने वाले अपराधियों की नकेल कसी जाये | इस संबंधी वो आम पब्लिक को अपील करते है कि किसी तरह के नशे का सेवन न करे और अगर उनके सामने कोई नशा करे या कोई नशे का धंधा करे तो तुरंत उसकी जानकारी अमृतसर दिहाती पुलिस ड्रग कण्ट्रोल हेल्पलाइन नंबर :9888200062 या पुलिस कण्ट्रोल रूम दिहाती के मोबाइल नंबर :9780003387 पर जानकारी दे सकते है | जानकारी देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जायेगा |एस.एस.पी की तरफ से जनता को अपील की जाती है कि समाज में नशे को जड़ से ख़तम करने के लिए पुलिस का पूरा साथ दे जो एक नशा मुक्त समाज की स्थापना की जा सके |
इस संबन्धी आज अमृतसर दिहाती पुलिस की तरफ से शराब का नाजाईस धंधा करने वाले के खिलाफ कुल 08 अप्राध्क केस दर्ज किये गए | जिसमें 2 लोगो को गिरफ्तार किया गया और इनकी तरफ से 64500 अम.अल.नाजाइज़ शराब और 200 किलो लाहन बरामद की गयी है |
अमृतसर दिहाती पुलिस अब तक ऐसे 547 मुक़दमे किये गए है | जिस में 196 लोगो को गिरफ्तार किया गया है | इस दौरान 5671720 ml नाजाईस शराब,15750 ml ठेका शराब ,34780 लाहन ,21 चालू भटियाँ और 370 लीटर अलकोहल बरामद की गयी है |
Check Also
बार्डर एरिया के विकास के लिए ब्लॉक रामदास में लगा कैंप
मौके पर ही बनाये गये महिलाओं के मनरेगा जॉब कार्डः डिप्टी कमिश्नर शिविर में सीमावर्ती …