संस्था के सदस्य सदैव रहते हैं जन सेवा में अग्रसर: अनिल जोशी ।

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर: कोरोना महामारी के दौरान मजीठा रोड स्थित हिम जन एकता
मंच संस्था द्वारा क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों को जरूरी राशन का सामान मुहैया करवाने और उनकी हर संभव सहायता करने के लिए संस्था के सदस्यों को पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब अनिल जोशी जी ने सम्मानित किया ।

जोशी ने कहा कि संस्था द्वारा चलाए जा रहे फ्री सिलाई-कढ़ाई सेंटर से बच्चियों को सिलाई-कढ़ाई की सिखलाई देकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा किया जा रहा है और संस्था द्वारा विभिन्न समाज सेवा के कार्य निरंतर जारी है जोकि बहुत प्रशंसनीय है । संस्था के समूह पदाधिकारी हमेशा जन सेवा में अग्रसर रहते हैं ।

उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा क्षेत्र के निवासियों को जरूरी राशन का सामान मुहैया करवाने के साथ उन्हें इस महामारी और इसके बचाव संबंधी जागरूक करते हुए हैंड सेनीटाइजर और फेस मास्क भी बांटे गए है ।

इस मौके पर प्रधान पवन शर्मा, तलविंदर सिंह बंटी भाटिया, राजीव शर्मा, राजेश कौंडल, किशोरी लाल, सोम दत्त, प्रिंस, साब सिंह, अजय आदि मौजूद थे ।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …