Breaking News

जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन की सेवा करते हुए ,पार्षद सोनी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर :हर रोज की तरह आज भी मंत्री ओम प्रकाश सोनी के दिशा निर्देशों से पार्षद विकास सोनी ने केन्द्रीय हल्के के 500जरूरत मंद लोगो को सुका राशन पंजाब सरकार की ओर से अपने गृह स्थान से रवाना किए। इस मौके पर सोनी ने कहा इसके अलावा हम अपनी कोशिशो से जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन जिस में आटा, दालें, हल्दी, तेल, गेहूं, चीनी, पत्ती शामिल है। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद लोग,पार्षद सोनी ने कहा कि ये राशन उन लोगों के लिए है जो कि पिष्ले समय में जो लोकडाउन्न कि वजह से जिनको काम ने कमी आई है और जिन लोगो का इलाका कोरोनोटिं कर दिया गया है उनके लिए है

ताकि गुरू नगरी का कोई भी नागरिक भूखा न रहे।इस मौके पर सोनी ने करोना वायरस से बचने के लिए सभी शहर वासिन्यो को घर से निकलते वक्त मस्क पहनने की अपील की ओर प्रशासन की हिदायतों का पालन करने के लिए कहा,मास्क डालना और सैनिटायज़ करना सोशल डिस्टन्सिंग रखना हम सब का फ़र्ज़ है इस मौके पर अशोक सोनी, राघव सोनी,शाम सोनी,ओर सोनी साहब के दफ्तर की निजी टीम मौजूद रहे।

Check Also

गुरू नानक मिशन चौक को मिली नई लुक: कैबिनेट मंत्री, मेयर और सलाहकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग ने नया स्वरूप देने के बाद चौक जनता को किया समर्पित

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 6 दिसंबर 2025: शहर के प्रमुख गुरू नानक मिशन चौक, जिसे …