पूर्व मंत्री अनिल जोशी जी ने आई.बी.ए. फाउंडेशन को किया सम्मानित ।

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर :कोरोना महामारी के दौरान आई.बी.ए. फाउंडेशन संस्था द्वारा क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों को जरूरी राशन का सामान मुहैया करवाने और उनकी हर संभव सहायता करने के लिए संस्था के सदस्यों को पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब अनिल जोशी जी ने सम्मानित किया ।जोशी ने कहा कि संस्था के सदस्यों ने क्षेत्र के पिछड़े इलाकों में जाकर जरूरतमंद लोगों को अपनी रास मेंं से जरूरी राशन का सामान मुहैया करवा और उनकी हर संभव सहायता कर लासानी मिसाल पेश की है । इन सेवादारों ने यह सेवा भी तब की है जब कोरोना महामारी के दौरान लोग अपने घरों से निकलने से भी डरते थे मगर संस्था के सदस्यों ने अपनी परवाह किए बिना जरूरतमंद लोगों की सहायता की जोकि बहुत प्रशंसनीय है ।
इस मौके पर प्रधान दीपक राजा, विनोद कुमार मिंटू नय्यर, रोबिन मोनू, शमशेर सिंह समरा, सोनू गिल, सुनील बब्बल, मानव आदि मौजूद थे ।

Check Also

कैबिनेट मंत्री ने 59 लाख रुपये की लागत वाले दो सड़क प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखा

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 5 दिसंबर 2025: पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी एवं रक्षा सेवाएं …