Breaking News

हिन्दू नेताओं को शहीद करने वाले साजिशकर्ता गुरपतवंत पन्नू को अपने परिवार का सदस्य बताने वाले बैंस की निष्पक्ष जांच हो-चन्द्रकान्त चड्ढा

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर: लुधियाना सिख फ़ॉर जस्टिस अथवा टेरेरिस्ट फ़ॉर जस्टिस संगठन से देश विरोधी रेफ़्रेंडम चलाने वाले गुरपतवंत पन्नू सहित उसके साथियों को भारत सरकार द्वारा आतंकी घोषित किए जाने के सराहनीय कदम पर लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख एवं लुधियाना से विधायक सिमरजीत बैंस द्वारा किन्तु परन्तु करने व् गुरपतवंत पन्नू को अपने परिवार का हिस्सा बताने वाले बयान का शिवसेना हिंदुस्तान ने कड़ी निंदा की है।पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता व् राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण शर्मा के दिशा निर्देशों पर प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा व् संगठन मंत्री चन्द्र कालड़ा ने स्थानीय दुर्गा माता मंदिर के पास आयोजित प्रेस कांफ्रेस कर सिमरजीत बैंस के आतंकियों की हिमायत वाले बयान का कड़ा विरोध किया है।प्रेस को सम्बोधित करते हुए चन्द्रकान्त चड्ढा व् चन्द्र कालड़ा ने कहा कि पाकिस्तान व् चीन की शह पर भारत व् विशेषकर पंजाब में माहौल बिगाड़ने की साजिशें रचने वाले गुरपतवंत पन्नू को अपने परिवार का सदस्य बताकर सिमरजीत बैंस ने विदेशो में सक्रिय कट्टरपंथियों को खुश करने का काम करते हुए अपनी मातृभूमि से गद्दारी की है।

चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि खालिस्तानी आतंकियों,कश्मीरी आतंकियों सहित देश के खिलाफ साजिशें रचने वाले चीन के हिमायती गुरपतवंत पन्नू के साथ बातचीत करने की बात करने वाले सिमरजीत बैंस की केंद्र सरकार व् पंजाब सरकार केंद्रीय एजेंसीयों से निष्पक्ष जांच करवाए तांकि बैंस के बयान के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि टारगेट किलिंग के तहत राज्य के हिन्दू नेताओं समेत आरएसएस के नेताओं की शहादत पर चुप्पी साधे सिमरजीत बैंस द्वारा गुरपतवंत पन्नू के आतंकी घोषित किए जाने पर सवाल उठाना देश विरोधियों को हिमायत करने जैसा प्रतीत हो रहा है जिसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि सिमरजीत बैंस सस्ती लोकप्रियता हासिल करने को लेकर पंजाब में माहौल बिगाड़ने वालो की हिमायत करने वाले अपने बयान पर तुरन्त माफी मांगे अन्यथा शिवसेना हिंदुस्तान आगामी समय मे सिमरजीत बैंस के खिलाफ संघर्ष करने से गुरेज नही करेगी।इस अवसर पर शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना के जिला उपाध्यक्ष कुणाल सूद व् शहरी उपाध्यक्ष योगेश बांसल उपस्थित।रहे।

Check Also

गुरू नानक मिशन चौक को मिली नई लुक: कैबिनेट मंत्री, मेयर और सलाहकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग ने नया स्वरूप देने के बाद चौक जनता को किया समर्पित

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 6 दिसंबर 2025: शहर के प्रमुख गुरू नानक मिशन चौक, जिसे …