युवराज सिंह संधू ने पाकिस्तान में भयानक हादसे में मारे गए सिख श्रद्धालुओं की मौत पर किया गहरा दुःख व्यक्तI

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर:राष्ट्रीय सिख संगत (द) के जिला अध्यक्ष युवराज सिंह संधू ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बस व ट्रेन के बीच हुई भयानक टक्कर में मारे गए करीब 30 सिख श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है I युवराज सिंह संधू ने मृतकों के परिवारों से संवेदना व्यक्त करते हुए पाकिस्तान सरकार से मांग की कि इस घटना की जाँच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी करवाई करे I युवराज सिंह संधू ने इस दर्दनाक घटना में घायल हुए सभी लोगों का सरकारी खर्च पर अच्छे अस्पतालों में इलाज करवाए जाने की भी पाकिस्तान सरकार से मांग की Iयुवराज सिंह संधू ने कहाकि यह भयानक हादसा बिना बैरियर वाली रेलवे क्रासिंग पर हुआ है और इसके लिए पाकिस्तान रेलवे दोषी है I उन्होंने कहाकि शेखपुरा जिले में ये सिख श्रद्धालु गुरुद्वारा सच्चा सौदा से धार्मिक अनुष्ठान कर लौट रहे थे । संधू ने मृतकों के परिवारों को पाकिस्तान सरकार द्वारा मुआवजा दिए जाने की मांग की I

Check Also

कैबिनेट मंत्री ने 59 लाख रुपये की लागत वाले दो सड़क प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखा

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 5 दिसंबर 2025: पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी एवं रक्षा सेवाएं …