Breaking News

अमृतसर की इतहसिक नगरी बाबा बकाला साहिब में दो सिख संगठनों में सुबह हुई फायरिंग

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर :(विशव्जीत सिंह ) अमृतसर के बाबा बकाला साहिब में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब जमीनी कब्जे को लेकर दोनों सिख संगठनों के बीच फायरिंग शुरू हो गई, चश्मदीद के मुताबिक जमीनी कब्जे को लेकर सारा विवाद हुआ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है

1चश्मदीद के मुताबिक बाबा रणजीत सिंह के बाद ये गद्दी डिम्पी के पास है और जमीनी विवाद को हड़पने को।लेकर गोलीबारी हुई । जिसमे एक की मौत और 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए है।

दूसरी तरफ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है पुलिस के मुताबिक अभी तक किसी की मौत सामने नही आई है जांच की जा रही है रणजीत सिंह के साथीओ 7 के करीब हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

Check Also

ब्रहमज्ञान और कर्म के द्वारा ही मानवता का उत्थान संभव है

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 6 जुलाई 2025: धरती के किसी भी कोने पर जीने वाला इन्सान जिन्दगी …