कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना(,8 जुलाई): शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख माननीय पवन गुप्ता द्वारा पंजाब के दो दिवसीय व्यापक दौरे की शुरुआती चरण के दौरान लुधियाना पहुंचने पर लुधियाना जिला इकाई द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।यहाँ यह बता दें कि शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख अपने पूर्व नियोजित दो दिवसीय पंजाब दौरे के दौरान पहले चरण में लुधियाना के जगराओं पुल पर स्थित शहीद ए आजम भगत सिंह,राजगुरु व् सुखदेव की प्रतिमा स्थल पर पहुँचे।सर्वप्रथम शिवसेना हिंदुस्तान सुप्रीमो पवन गुप्ता द्वारा शहीदों के चरणों मे नतमस्तक होकर अपने राज्य स्तरीय दौरे की शुरुआत की।जगराओं पुल पर पंजाब प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा,संगठन मंत्री चन्द्र कालड़ा,जिला प्रधान बौबी मित्तल,महिला सेना प्रमुख पूजा नरूला व् उपाध्यक्ष दविंदर भागरिया के नेतृत्व में शिवसेना हिंदुस्तान के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी प्रमुख पवन गुप्ता व् उनके साथ विशेष तौर पर पहुँचे राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण शर्मा,कार्यकारी पंजाब प्रमुख संजीव देम व् युवा इकाई के पंजाब प्रमुख मनी शेरा का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता जी ने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विदेशो में सक्रिय रिफ्रेंडम 2020 चलाने वाले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू की शह पर पंजाब में खालिस्तानी आतंकवादी और खालिस्तानी समर्थक इस देश को तोड़ने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं एवं लगातार खालिस्तानी आतंकवादियों का पकड़े जाना इस बात का सबूत है कि वह पंजाब में हिंसक वारदातों को अंजाम देकर पंजाब के 45% अल्पसंख्यक हिंदुओं में दहशत का वातावरण पैदा करना चाहते हैं ताकि हिंदू पंजाब से डरकर पलायन कर जाए और उनकी योजना के मुताबिक उनके समर्थक और उनकी सोच के लोग पंजाब में रह जाएं जिससे खालिस्तान का सपना उनका पूरा हो सके।श्री पवन गुप्ता ने कहा कि जब तक राष्ट्रवादी सोच के प्रहरी शिव सेना हिंदुस्तान का संगठन पंजाब में मौजूद है हम खालिस्तानी आतंकवादी जो विदेशों की धरती पर बैठकर पाकिस्तान के इशारे पर पंजाब में गड़बड़ करना चाहते हैं उनके मंसूबों को कभी भी कामयाब नहीं होने देंगे।इसी कारण मैं आज पंजाब दौरे के तहत लुधियाना आया हूं कि हमें इन खालिस्तानी आतंकवादियों का और देशद्रोहियों का साथ देने वाले तत्वों का मुंह तोड़ जवाब देना है इसके लिए हिंदू समाज को संगठित होना पड़ेगा और राष्ट्रवादी सोच के अन्य समुदाय को भी साथ लेकर इनका मुकाबला करना होगा।
हम इनकी गोली का जवाब अपने राष्ट्रवादी सोच के साथ हिंदुओं के संगठन को मजबूत करके देना है आप सभी संगठन को मजबूत करें और इनका मुकाबला करने के लिए कमर कसें।जितना ज्यादा हो सके इनके खिलाफ जागरूकता का माहौल पैदा करें।जहां खतरे का अनुभव हो वहां हमें सुरक्षा बलों का साथ लेने के साथ साथ लाइसेंसी हथियार भी प्राप्त करने चाहिए,पंजाब सरकार को भी राष्ट्रवादी लोगों को उदारता प्रमुख हथियार के लाइसेंस देने चाहिए ताकि देशद्रोही तत्वों का मुकाबला हर हाल में किया जा सके।पवन गुप्ता ने कहा कि हमें यह दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि जो खालिस्तानी आतंकवादियों से लड़ रहे हैं पंजाब पुलिस उन्हीं की सुरक्षा को कमजोर बना रही है और व्यक्तिगत स्वार्थ के तहत उनको कुचलना चाहती है,पंजाब पुलिस और पंजाब सरकार को चाहिए कि खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले राष्ट्रवादी सोच के लोगों की ताकत को बढ़ावा दें और उनकी सुरक्षा को मजबूत करें ताकि देश की एकता अखंडता के रक्षा की जा सके।वहीं बीते दिनों गुरपतवंत पन्नू की हिमायत करने उतरे लोक इंसाफ पार्टी मुखी विधायक सिमरजीत बैंस को आड़े हाथों लेते हुए पवन गुप्ता ने कहा कि लोक इंसाफ पार्टी व् सिमरजीत बैंस की विदेशी फंडिंग की जांच होनी चाहिए साथ ही पंजाब सरकार व् पंजाब पुलिस विधायक सिमरजीत बैंस पर आतंकवादियों की हिमायत करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई करे।इस अवसर पर शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना के शहरी उपाध्यक्ष योगेश बांसल,हैबोवाल यूनिट के प्रधान गुरिंद्रपाल सिंह,महिला सेना से मनीषा रानी,ट्रांसपोर्ट सेल प्रमुख मनोज टिंकू,वरिष्ठ नेता दीपक अरोड़ा,गौतम सूद,कुणाल सूद,गगन गग्गी आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।