अरविंद शर्मा व उनकी टीम ने जनता की सेवा में किया हुआ है तन-मन-धन समर्पित: अनिल जोशी ।

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर(17 जुलाई):कोरोना महामारी के दौरान वार्ड नंबर 82 से पार्षद अरविंद शर्मा व उनके साथियों द्वारा लगातार दो महीने तक छेहरटा क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों को जरूरी राशन का सामान और जरूरी दवाईयां मुहैया करवाने एवं उनकी हर संभव सहायता करने के लिए आज पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब अनिल जोशी जी ने उन्हें सम्मानित किया ।जोशी ने कहा कि अरविंद शर्मा व उनकी पूरी टीम ने अपना तन-मन-धन सब कुछ जनता की सेवा के लिए समर्पित किया हुआ है । इस कोरोना महामारी के दौरान जो उन्होंने अपनी सेहत या परिवार की प्रवाह किए बिना जरूरतमंद लोगों की सेवा की है यह काबिले तारीफ है ।

इस मौके पर अरविंद शर्मा ने जोशी द्वारा दिए गए सम्मान के लिए उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें अनिल जोशी जी द्वारा दिन रात एक कर की जा रही गुरु नगरी वासियों की सेवा से बहुत प्रेरणा मिलती है । उनकी पूरी टीम हमेशा से ही लोगों की सेवा में हाजिर है और वह आखिरी सांस तक सेवा में हाजिर रहेंगे ।

इस मौके पर विक्रम ऐरी, राजीव नय्यर, वेद विआस, रघु राजा, विजय कुमार, विपन, सुशील आदि मौजूद थे ।

Check Also

सहकारी शुगर मिल, भला पिंड अजनाला ने 21 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया: जनरल मैनेजर

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 15 दिसंबर 2025: पंजाब के सीमावर्ती जिला अमृतसर की एकमात्र सहकारी …