कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ( 19 जुलाई) : प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राकेश गिल ने कोरोना महामारी के दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मंत्रियों व् अन्य नेताओं द्वारा जनता के साथ किये गए धोखों तथा जनता के लिए आये फ्री राशन को डकारने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कहाकि पंजाब कांग्रेस के भ्रष्ट नेताओं द्वारा प्रशासन से मिली-भगत कर मोदी सरकार द्वारा गरीबों के लिए भेजे गए फ्री राशन को चोरी करते हुए जरा भी लज्जा नहीं आई I राकेश गिल ने कहाकि “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” के तहत पंजाब की गरीब व जरूरतमंद जनता के लिए मोदी सरकार ने पहले तीन महीने के लिए प्रति व्यक्ति 5 किलो गेंहू व एक किलो दाल प्रति महीने के हसीब से भेजी गई थी, लेकिन गरीब के मुँह में जाने वाला निवाला छीन कर यह कांग्रेसी अपने पेट तथा जेबें भरने में लगे हुए हैं I उन्होंने कहाकि गरीबों के लिए भेजा गए राशन की चोरी के मामले में कांग्रेसी नेता रंगे हाथ पकड़े गए हैं, लेकिन उनके खिलाफ कैप्टन अमरिंदर सिंह व प्रशासन अभी तक चुप्पी साधे बैठा है I पंजाब के कई जिलों से गरीबों व जरुरतमंदों को राशन न मिलने की कई शिकायतें पहले भी आ चुकी हैं, लेकिन पंजाब कांग्रेस को गरीब व जरूरतमंद जनता की आवाज सुनाई नहीं देती I अभी तक पंजाब सरकार या प्रशासन ने किसी के खिलाफ भी कोई भी कानूनी कारवाई नहीं की है I
राकेश गिल ने पंजाब सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कहाकि कोरोना संकट से निपटने के लिए केंद्र की मोदी सरकार से भेजे गए अनाज को जरूरतमंदों तक पहुँचाने में पंजाब की कांग्रेस सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई I उन्होंने कहाकि कोरोना महामारी के इस संकट काल में भी कांग्रेस के नेता, विधायक और अफसर भ्रष्टाचार में लिप्त रहे तथा पंजाब को माफ़िया राज़ के हवाले कर दिया, जिसे खिलाफ कांग्रेसी नेता खुद आवाज उठा रहे I उन्होंने कहाकि केंद्र सरकार द्वारा नैशनल हैल्थ मिशन तथा डिजास्टर मैनेजमेंट फण्ड क़े तहत पर्याप्त फण्ड दिए जाने बावजूद पंजाब में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं I संकट की घड़ी में जनता को एक पैसे की भी राहत पंजाब सरकार द्वारा नहीं दी गई I उन्होंने कहाकि पिछले तीन साल से पंजाब की नाकामयाब कांग्रेस सरकार रेत माफिया, शराब माफिया तथा लैंड माफिया जैसे अन्य माफिया के दबाव में काम कर रही है, जबकि पंजाब की जनता की आवाज भी कैप्टन अम्रिन्बेर सिंह तथा कांग्रेस सरकार के मंत्रियों के कानों तक नहीं पहुँच रही I
राकेश गिल ने कहाकि भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा पंजाब सरकार से इन्साफ की मांग करती है, हालाँकि कैप्टन से इन्साफ की उम्मीद नहीं है, क्यूंकि वो अपने नेताओं व् चेह्तों को हमेशा बचाते रहे हैं I उन्होंने कहाकि भाजपा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करती है I उन्होंने कहाकि अब गरीबों के लिए भेजे गए राशन घोटाले से पंजाब कांग्रेस का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है और जनता इसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में देगी I