कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर(22 जुलाई ) : अमृतसर में करोना के बारे में जानकारी देते हुए : एडीसी.हिमांशु अग्रवाल आज अगर हम कही भी जा है तो सबसे 1 या 2 फुट की दूरी बना के रखे । अगर आप ,बाहर जाते है तो बार अपने हाथ धोये साबुन के साथ अगर बाहर हाथ धोने में मुश्किल आ रही है तो आप सेन्टोटाइजर का उपयोग करे । कोशिश करे कि भीड़ वाली जगह पर कम जाऐ जहाँ ज्यादा लोग वहाँ ना जाये हो सके तो काम बाहर निकले | जहाँ सबको साथ जाना पड़े वहाँ मास्क पहने और सांइटिज़ेर साथ रखे । इन सब हिदायतों को मानने के बाद भी कोई महामारी का लक्षण पाया जाए तो तुरंत डॉक्टर से जाँच जरूर करवाए अगर बुजुर्ग या गर्ब्वती महिला आप घर है तोह उनका ज्यादा ख्याल रखे | ख्याल रखे कि पहले लक्षण पाए जाए तो आपको कोविड – 19 का खतरा भी हो सकता है | बुखार और खासी हो तो डॉक्टर को जरूर बताये ‘ हमे अपने घरवालों का बहुत सावधान रहना है| यह वायरस बहुत जल्दी फैलता है । सबसे अहम बात जो हमारे घर में बुर्जुग है या जिनका अभी आपरेशन हुआ हो या कोई पुरानी बीमारी से जूझ रहा है उन में कोई लक्षण पाया जाए तो बिना सोचे समझे डॉक्टर पा 104 पर फोन करके बताना चाहिए हमे यह लक्ष्ण है । अगर आपको अपने आसपास किसी पे शक जाता है तो उनसे दूरी बना क रखे | अपने बच्चो को और बुजुर्ग लोगो को घर में रखे यह वायरस बहुत जल्दी से फैलता है | 15 केसों से ज़्यादा करोना मरीज़ होते हैं तो हम उस इलाक़े को कोंटेनमेंट जोन कर दिया जाता है और अमृतसर के इन इलाक़ों में लोगों के सैम्पल देने में दिकत आती है और पंजाब सरकार की तरफ़ ने लोगों की इस बात को धायन में रखते हुए अमृतसर में पंजाब सरकार की तरफ़ से कोविड -19 मोबाइल सैम्पल वैन की सेवा स्टार्ट की है । हमें अपने शहर वसियों को यह बताये हुए ख़ुशी ओह रयी है इस सैम्पल वैन की तरफ़ से 900 करोना सैम्पल अज तक लिये है |
अपने शहर में हमें पता चला है के जो हमारे बजुर्ग या कोई और गरीब लोग जिन के घरों में रहने की जगा कम है और उनको करोना की बीमारी आती है तो उनके के लिए पंजाब सरकार की तरफ़ से उनकी सेवा के लिए हमारे शहर में करोटिन सेंटर बनयाए गये है या कोई स्कूल में उनको रखा जायेगा और उनके साथ अगर कोई उनकी फ़ैमिली का मेम्बर केरटेकर के लिए आना चाता है तो उनके खाने पीने की बी अवस्था पंजाब सरकार की तरफ़ से ओहगी उनका जो बी खर्चा ओहगा पंजाब सरकार करेगी । हमें और पता चला है के जैसे हमारे सरकार के मुलाजम जो कि कोरोना हुए लोगों की सेवा कर रये है हमारे करोना योदा है यह करोना योदा अपनी जान की परवाह ना करते हुए करोना बीमारी वाले लोगों की पूरी अपनी जान जोकम में डाल कर अपनी सेवा निबाह रये है।और पूरी तरा से करोना की जंग में शामल है और हमारे शहर के कई भाई उन करोना योदा मुलाजम का आवषकर करते है और उनको कोविड-19 की जंग में उनका साथ होसला दे कर करना चायिए ना के आवषकर करके मेरी आप सब शहर के लोगों से अपील है के आप सब मिल कर वाहगुरु,भगवान से अरदास करे जल्द से जल्द करोना महमारी का ख़ात्मा ओ और हम इस जंग जल्द से जल्द निजात पाये -एडीसी हिमांसु अग्रवाल |