
कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 28 जुलाई: ( राहुल सोनी )कोरोना वायरस ने जहां पूरी दुनिया की रफ्तार धीमी कर दी है वही इसने हमारे पर्व को भी प्रभावित किया है। समाज को जल्द से जल्द कोविड-19 से छुटकारे की परमात्मा के आगे अरदास करते कथा जारी सरकारी हिदायत को ध्यान में रखते हुए खालसा कालेज फार वूमेन के परिसर में मंगलवार को स्टाफ की ओर से तीज पर्व धूमधाम से मनाया गया।

कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मनप्रीत कौर की अगुवाई में मनाए गए इस पर्व के संबंध में उन्होंने सरबत के भले की अरदास के बारे बताते हुए कहा कि कुछ पर्व अब हमारे अमीर विरसे का अटूट अंग है जिनके बारे आने वाली पीढ़ी को अवगत करवाने तथा उन को जीवित रखने के लिए कॉलेज द्वारा हर साल समय समय पर आने वाले पर्व तथा दिवस बड़े ही उमंग के साथ खालसा कालेज गवर्निंग काउंसिल की अगवाई में विशेषकर काउंसिल के आनरेरी सचिव राजिंदर मोहन सिंह छीना द्वारा दिए गए निर्देश के तहत अनुशासन से मनाए जाते हैं। पर ऐसे समय कोरोनावायरस ने मौजूदा हालात की स्थिति को डावाडोल कर दिया है।

डॉ मनप्रीत कौर ने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है। इसके लिए सावधानी जरूरी है तथा सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करके अपने तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखा जा सकता है। आज सावन महीने की कभी काली घटा व कभी धूप की शिखर के दौरान कॉलेज स्टाफ ने परिसर में सावन महीना दिन तीयां दे सबे सहेलियां आईया, संतों बंतो होइया इकट्ठिया वड्डिया घरां दी जाइया, गिद्दा पा रही ननदा ते भरजाइया आदि बोलों पर गिद्दा डाला। इस अवसर पर स्टाफ ने पंजाब की सभ्यता के रीति रिवाज को जीवित रखते हुए पींग झूली व पंजाबी गायकी, गिद्दा बोलियाें से माहौल को खुशगवार बना दिया।
प्रिसंिपल डा. मनप्रीत कौर न कहा कि तीज पर्व सावन महीना, देसी 12 महीनों से अलग पहचान रखता है। इस पर्व पर मुटियारां अपने दिल के चाव व उमंग को उजागर करती है। इकट्ठी गिद्दा व पींग झूल कर मौज मनाती है। पर मौजूदा हालात में कोरोना स्थिति को ध्यान में रखते हुए सिर्फ कालेज स्टाफ की ओर से इस पर्व का आज शगुन किया गया है। उन्होंने इस अवसर पर महामारी से निजात संबंधी सरबत के भले की अरदास करते हुए फिर से माहौल आम जैसे होने की कामना भी की। इस अवसर पर प्रो. अमरजीत कौर, प्रो. नीलमजीत कौर, डा. जतिंदर कौर, प्रो. रविंदर कौर, प्रो. मनबीर कौर, डा. चंचल बाला, डा. सुमन नैयर, प्रीतिका, सरीना, नीरू रंजनदीप कौर, डा. रितु कालेज स्टाफ ने शिरकत की।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र