
कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर,30 जुलाई : पंजाब के गुरुदास पुर में संतों की निर्मम हत्या से आक्रोशित ब्रज के साधु संत पंजाब कूच करने की तैयारी कर रहे हैं। लॉकडाउन के बाद संत सुरक्षा मिशन भारत का इशारा होते ही करीब एक हजार साधु संत पंजाब पहुंचेंगे। इसको लेकर संत समाज स्थित सभी संगठन और अखाड़े पर तमाम साधु संतों ने इकट्ठे होकर बैठक की। धर्म रक्षा संघ ने इस रणनीति को अमलीजामा पहनाया। अंतरराष्ट्रीय महासचिव संत सुरक्षा मिशन भारत की में बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान हर साधु संत ने पंजाब कूच पर अपनी सहमति जतायी। इसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। लॉकडाउन के बाद संत सुरक्षा मिशन भारत के इशारे की तैयारी है।
उधर धर्म गुरु आचार्य संतोष दास महाराज जी ने भी केंद्र सरकार और पंजाब सरकार को इस संबन्ध में पत्र लिखा है। संतों की हत्या पर अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए उन्होंने सरकार से इस प्रकरण में सीबीआई जांच कराने व दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग की है। हत्या का मुकदमा चलाए जाने की मांग की।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र