कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर,7 अगस्त : ( राहुल सोनी ) जहरीली शराब मामले में मारे गए लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए जिला भाजयुमो अध्यक्ष गौतम अरोड़ा की अध्यक्षता में शुक्रवार को अमृतसर के पांचो विधायकों के घरों के बाहर भाजपा युवा मोर्चा की टीम ने जोरदार रोष प्रदर्शन कर सो रही पंजाब की कांग्रेस सरकार को जगाने की कोशिश की । जहरीली शराब मामले में मारे गए लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए गौतम अरोड़ा ने प्रदेश भाजपा सचिव प्रदेश भाजयुमो प्रभारी एडवोकेट राजेश हनी व अपनी टीम के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के घर के बाहर दल बल के साथ पहुंचे जहां पुलिस ने बेरिकेट लगाकर रोकने की कोशिश की तो गौतम अरोड़ा बेरिकेट तोड़ आगे बढ़े तो पुलिस मे बेरिकेट हटाने को लेकर तकरार व धक्का मुक्की हुई दो तीन बार अपनी टीम के साथ जोर लगाने के बाद गौतम अरोड़ा अपनी टीम के साथ पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वही धरने पर बैठ गए ।
गौतम अरोड़ा ने कहा की जहरीली शराब पीने से पंजाब भर में 115 लोगों की मौत हो चुकी है सबसे ज्यादा मौतें अमृतसर तरनतारन और गुरदासपुर में हुई है पर पंजाब सरकार इस मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं क्योंकि इस मामले में उसके कई मंत्री शामिल है यह पूरे देश का सबसे बड़ा मामला है जिसमें के शराब पीने से सैकड़ों लोगों की जान चली गई पर पंजाब सरकार है कि इस मामले पर कोई भी कार्रवाई करने से हिचकिचा रही है हम सोई हुई पंजाब सरकार को जगाने के लिए यहां पर धरना देने आए हैं l वही प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा का धन्यवाद करते हे की उन्होने सबसे पहले इस मुद्दे को उठाते हुए इस मे सी बी आई की जांच करवाने की माँग की ताकि पंजाब सरकार जागे और मारे गए लोगों को इंसाफ दिलाएं इसलिए आज हमारे सभी साथी अमृतसर के पांचों विधायकों के घर के बाहर प्रदर्शन कर पंजाब सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं इसी क्रम में सलिल कपूर ने कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी के घर के बाहर प्रदर्शन किया तो शेर सिंह सोढ़ी दल बल के साथ विधायक डा राज कुमार वेरका के घर के बाहर प्रदर्शन किया । सोनू अरोड़ा ने विधायक इंद्रबीर बुलारिया के घर के बाहर प्रदर्शन किया । प्रतीक कपूर ने विधायक सुनील दत्ती के घर के बाहर प्रदर्शन किया जहा सभी यूवाओ का विधायको के घर के बाहर पहुचने के लिए पुलिस के साथ सामना हुआ ओर इस टकराव मे पुलिस के साथ धक्का मुकी भी हुई।