
कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर , 7 अगस्त: ( राहुल सोनी )खालसा कालेज गवर्निंग कौंसिल की सरपरस्ती में चल रहे खालसा कालेज आफ फिजिकल एजूकेशन ने इस अकादमी सेशन के लिए एक नए कोर्स पीजी डिप्लोमा इन स्पोर्टस मैनेजमेंट की शुरूआत की है। कालेज के प्रिंसिपल डा. कंवलजीत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इस कोर्स को शुरू करने वाला पंजाब का यह पहला कालेज होगा। उन्होंने कहा कि इस कोर्स के साथ खेल मार्केटिंग, मैनेजमेंट, इवेंट कोआरडीनेशन, प्रबंधन, व्यापार, विकास कोआरडीनेटर, स्पोर्ट्स टीम मैनेजर, कोच व खेलों से जुड़ी हुई अन्य नौकरियों के कई नए रास्ते खुलेंगे।
प्रिंसिपल डा. कंवलजीत सिंह ने कौंसिल के आनरेरी सचिव राजिंदर मोहन सिंह छीना की ओर से दिए गए सहयोग का धन्यवाद करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने उज्जवल भविष्य के लिए इस कोर्स को अपना कर भविष्य में लाभ लेना चाहिए।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र