Breaking News

जस्टिस मेहर चंद महाजन फाउंडेशन की तरफ़ से देशवासीयो के लिए ठाकुर जी के आगे मंगलकामनाएं की गई

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,12 अगस्त :जन्माष्टमी तयोहार के उपलक्ष में महाजन बिरादरी की ओर से भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मदिन दुर्गियाना मंदिर के अंदर तुलसीदास मंदिर में कृष्ण जी का झूला झूलते हुए मनाया गया जिसमें देशवासियों और महाजन बिरादरी की तरफ से भगवान श्री कृष्ण जी से कारोणा महामारी से रक्षा के लिए प्रार्थना की गई।

इसमें जस्टिस मेहर चंद महाजन फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय सागर गुप्ता व गुलशन महाजन प्रधान रानी का बाग के द्वारा समाज सेविका पूर्व मंत्री बहन लक्ष्मीकांत चावला जी को सम्मानित किया गया और शहरवासियों के लिए ठाकुर जी के आगे मंगलकामनाएं की गई ।

Check Also

गुरू नानक मिशन चौक को मिली नई लुक: कैबिनेट मंत्री, मेयर और सलाहकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग ने नया स्वरूप देने के बाद चौक जनता को किया समर्पित

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 6 दिसंबर 2025: शहर के प्रमुख गुरू नानक मिशन चौक, जिसे …