कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,26 अगस्त : (राहुल सोनी ) लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार मागो ने लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह से ‘चेतक कोर’ की कमान संभाली, जो रक्षा मंत्रालय (सेना) के एकीकृत मुख्यालय में कार्य करने जा रहे हैं Iजनरल अफसर भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र हैं जिन्होने ब्रिगेड ऑफ़ गार्ड्स में कमीशन लिया था I जनरल अफसर का कार्य असाधारण और शानदार पेशेवर रहा है और उन्हें वरिष्ठ सेवा के लिए युद्ध सेवा मैडल और सेना मैडल (दो बार) से सम्मानित किया गया है I जनरल अफसर रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन के पूर्व छात्र हैं और उन्होंने प्रतिष्ठित उच्च कमान और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज पाठ्यक्रम में भाग लिया हैं I३५ साल के अपने प्रतिष्ठित सैन्य करियर में इन्होंने ओ.पी विजय के दौरान कारगिल सेक्टर में, सियाचिन ग्लेशियर, ओ.पी पराक्रम के दौरान डेजर्ट सेक्टर, जम्मू-कश्मीर, नागालैंड, असम में काउंटर इंसर्जेन्सी ऑपरेशन्स और सामरिक बल कमान में समृद्ध परिचालन का अनुभव है I जनरल लुधियाना जिले के निवासी है और जम्मू-कश्मीर में सात बार कार्यरत रहे है तथा काउंटर इंसर्जेन्सी ऑपरेशन्स में विशेषज्ञ है I
जनरल आर्मी वार कॉलेज में इंस्ट्रक्टर रहे है I इसके साथ काउन्टर इंसर्जेन्सी और जंगल वारफेयर इंस्टीट्यूट और गार्ड रेजिमेंट सेन्टर के भी इंस्ट्रक्टर रहे है I इन्होंने दो बार सोमालिया और कांगो मे संयुक्त राष्ट्र शान्ति सेवा के पद पर कार्य किया है Iचेतक कोर के जनरल अफसर कमांडिंग के रूप में पदभार संभालने से पहले वह सेना मुख्यालय मे महानिदेशक परिचालन और रणनीतिक कार्यवाहक के पद पर कार्य किया I