सुरेश महाजन ने दविंदर पहलवान को बधाई देते हुए प्रदेश एस.सी. मोर्चा का सह-कार्यालय इंचार्ज नियुक्त करने पर प्रदेश नेतृत्व का जताया आभार

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 11 सितम्बर: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, संगठन महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश महासचिव व जोनल प्रभारी जीवन गुप्ता के साथ विचार-विमर्श करने के बाद प्रदेश अनुसूचित जाति (एस.सी.) मोर्चा के अध्यक्ष राज कुमार अटवाल द्वारा दविंदर पहलवान को प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा का सह-कार्यालय इंचार्ज नियुक्त किया गया I दविंदर पहलवान अपनी नियुक्ति के उपरांत अमृतसर पहुंचे जहाँ जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेश महाजन ने अपनी टीम सहित उनको मुंह मीठा करवा कर शुभाकामनाएं दीं I

सुरेश महाजन ने इस अवसर पर कहाकि दविंदर पहलवान की संगठन के प्रति निष्ठा व कर्मठता को देखते हुए प्रदेश नेतृत्व द्वारा उन्हें इस पद से नवाजा गया है और वह इसके लिए प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते है I उन्होंने कहाकि भाजपा कार्यकर्ताओं पर आधारित संगठन है और इस संगठन में कार्य करने वाला कोई भी कार्यकर्त्ता किसी भी पद पर पहुँच सकता है I

उन्होंने प्रधानमं नरेंदर मोदी की उद्धाहरण देते हुए कहाकि एक चाय बेचने वाला आदमी संगठन के लिए कार्य करते हुए पहले गुजरात के मुख्यमंत्री तथा आज देश का प्रधानमंत्री बना है I ऐसा किसी और पार्टी में नहीं होता I उन्होंने कहाकि दविंदर पहलवान संगठन की विचारधारा और केंद्र सरकार की नीतियों को कार्यकर्ताओं के साथ जनता तक पहुँचा कर  संगठन को और मजबूत करेंगे Iदविंदर पहलवान ने इस अवसर पर प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए कहाकि वह पार्टी के प्रचार-प्रसार को और आगे बढ़ाते हुए भाजपा की नीतियों को कार्यकर्ताओं के सहयोग से घर-घर पहुँचाने में पूरी लग्न से कार्य करेंगे I इस अवसर पर प्रदेश मिडिया सह-प्रभारी जनार्दन शर्मा, जिला महामंत्री राजेश कंधारी, सुखमिंदर पिंटू, जरनैल सिंह ढोट, अरविन्द शर्मा, कुमार अमित, मोहित महाजन, सतपाल डोगरा, रोमी चोपड़ा आदि उपस्थित थे I  

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …