भारतीय मीडिया फाउंडेशन पंजाब प्रदेश के जिला अमृतसर के जिला अध्यक्ष बने माननीय राजेश गिल

कल्याण केसरी न्यूज़ नई दिल्ली,15 सितम्बर : भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यालय नई दिल्ली से जारी विज्ञप्ति के अनुसार माननीय राजेश गिल जी को पंजाब राज्य के लिए जिला अमृतसर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है माननीय अध्यक्ष पंजाब प्रदेश डॉक्टर आरके महाजन जी द्वारा माननीय राजेश गिल जी का नाम अध्यक्ष जिला अमृतसर पंजाब प्रदेश, पद के लिए प्रस्तावित किया गया था जिसे पंजाब प्रदेश कोर कमेटी एवं राष्ट्रीय मैनेजमेंट अफेयर कमेटी द्वारा विचार करने के बाद स्वीकृत कर घोषित करने का निर्णय लिया गया है और माननीय राजेश गिल जी की नियुक्ति जिला अध्यक्ष , अमृतसर पंजाब प्रदेश, उनके प्रोफाइल एवं अनुभव को देखते हुए की गई है इसकी सूचना राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ अंसारी जी, बीएमएफ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय प्रबंध समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय एके बिंदुसार जी एवं राष्ट्रीय मैनेजमेंट कार्यालय को प्रेषित कर दी गई है भारतीय मीडिया फाउंडेशन पत्रकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का राष्ट्रीय संगठन है राष्ट्रवादी विचारधारा रखने वाले माननीय राजेश गिल जी ने कैरियर मैं मीडिया/ पत्रकारिता क्षेत्र को चुना पंजाब टुडे न्यूज़ चैनल में ब्यूरो हेड की तौर पर शुरुआत की 2004 से लेकर 2008 तक IBN7 चैनल के साथ सीनियर कॉरस्पॉडेंट के पद पर काम किया 2008 से 2014 तक PTC news Bureau head पद पर रहे 2014 से लेकर वर्तमान में न्यूज़ नेशन चैनल के साथ सीनियर कॉरस्पॉडेंट पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं माननीय श्री राजेश गिल जी वरिष्ठ जर्नलिस्ट / मीडिया कर्मी होने के साथ-साथ एक कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता है और राष्ट्रहित एवं समाज हित मैं काफी समय से सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित रहे है संगठन के उद्देश्य एवं लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आपका सहयोग अपेक्षित है और आशा है आपके भारतीय मीडिया फाउंडेशन परिवार में जुड़ने से आपके अनुभव एवं कुशल नेतृत्व से संगठन को लाभ होगा पंजाब प्रदेश में माननीय अध्यक्ष पंजाब प्रदेश डॉक्टर आरके महाजन जी के नेतृत्व में संगठन एक नए आयाम की ओर अग्रसर होगा
धन्यवाद
करण छोकर
अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश एवं केंद्रीय अध्यक्ष
पॉलिसी मेकिंग सुप्रीम कमेटी भारतीय मीडिया फाउंडेशन

Check Also

26 नवंबर को रामदास ब्लाक में लगेगा कैंपः डिप्टी कमिश्नर

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 नवंबर 2024: पंजाब सरकार द्वारा लोगों को प्रगति के पथ …