Breaking News

शिवसेना हिंदुस्तान में शामिल हुए हिन्दू नेता अश्वनी कुमार को वरिष्ठ नेताओं ने भगवा पटका पहनाकर किया स्वागत

कल्याण केसरी न्यूज़ गुरदासपुर ,24 सितम्बर : शिवसेना हिंदुस्तान की अहम बैठक पार्टी के पंजाब संगठन मंत्री राजकुमार व् वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित मेहँगी के नेतृत्व में गुरदासपुर जिला मुख्यालय में आयोजित की गई।बैठक में शिवसेना हिंदुस्तान के कार्यकारी पंजाब प्रमुख संजीव देम,युवा सेना के उत्तर भारत प्रमुख हनी महाजन,पंजाब प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा,महासचिव रामपाल शर्मा व् जिला प्रमुख शिवम ठाकुर विशेष रूप से शामिल हुए।बैठक के दौरान शिवसेना हिंदुस्तान की जनहित व् राष्ट्रहित नीतियों से प्रभावित होकर हिन्दू नेता अश्वनी कुमार शिवसेना हिंदुस्तान में शामिल हुए।इस अवसर पर संजीव देम,चन्द्रकान्त चड्ढा,हनी महाजन,रोहित मैहँगी,राज कुमार,रामपाल शर्मा व् शिवम ठाकुर द्वारा हिन्दू नेता अश्वनी कुमार को विधिवत रूप से पार्टी के प्रतीक चिन्हित भगवा पटका पहनाकर उनका अभिनंदन एवं स्वागत किया।इस अवसर पर शिवसेना हिंदुस्तान के सीनियर नेताओं ने बताया कि जल्द ही हिन्दू नेता अश्वनी कुमार को गुरदासपुर जिला इकाई में अहम जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।बैठक के दौरान सम्बोधन करते हुए संजीव देम,चन्द्रकान्त चड्ढा व् हनी महाजन ने कहा कि पाकिस्तान की नापाक एजेंसी आईएसआई के टुकड़ों पर पलने वाले आतंकी संगठन सिख फ़ॉर जस्टिस का आतंकी गुरपतवंत पन्नू चाहे जितने मर्जी प्रयास करले किन्तु राष्ट्रवादी सोच की बुनियाद का एक तिनका भी नहीं हिला सकता।संजीव देम,चन्द्रकान्त चड्ढा व् हनी महाजन ने पंजाब के सभी लोगों का तहदिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरपतवंत पन्नू की तमाम देश्वरोधी साजिशों का पंजाबियों द्वारा मुंहतोड़ जवाब देना तमाम देशविरोधियों के लिए एक कड़ा सबक है जिससे सभी देशविरोधी आतंकी संगठनों व् उनके समर्थकों की करारी हार हुई है।उपरोक्त नेताओं ने बताया कि जल्द ही पंजाब के युवा वर्ग को जागरूक करने के लिए शिवसेना हिंदुस्तान युवा सेना उतर भारत प्रमुख हनी महाजन व् पंजाब प्रमुख मनी शेरा के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जाएगा जिससे युवा वर्ग को आतंकी गुरपतवंत पन्नू व् उसके साथियों की देशविरोधी साजिशों के खिलाफ डटकर जागरूक किया जाएगा।

Check Also

गुरू नानक मिशन चौक को मिली नई लुक: कैबिनेट मंत्री, मेयर और सलाहकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग ने नया स्वरूप देने के बाद चौक जनता को किया समर्पित

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 6 दिसंबर 2025: शहर के प्रमुख गुरू नानक मिशन चौक, जिसे …