Breaking News

पार्षद विकास सोनी की ओर से केन्द्रीय विधानसभा के अधीन आती पार्कों का लिया जायजा

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर,24 सितम्बर : आज पार्षद विकास सोनी ने वार्ड नंबर 54,55 और वार्ड नंबर 55 कि पार्कों का जायजा लिया,उन्होंने कहा कि इन वार्डो कि सभी पार्कों में बढ़ो के लिए सेहतमंद रहने के लिए जीम और बच्चो के लिए नए झूले लगा कर दिए जाएंगे,उन्होंने बताया कि मंत्री ओम प्रकाश सोनी जी के दिशा निर्देशों से केन्द्रीय विधानसभा क्षेत्र की सभी वार्डो कि पार्कों में विकास कार्य चल रहे है जल्द ही सभी पार्कों का काम पूर्ण रूप से मुकमल करके लोगो को स्पुरत किया जाएगा,इस मौके पर पार्षद सोनी ने कहा कि लॉक डॉउन के दौरान भी केंद्रीय हलके विधानसभा के क्षेत्र में पढ़ती वार्डो के विकास कार्यों में काफी तेजी से विकास कार्य किए गए हैं और इस दौरान सभी वार्डो कि लगभग सभी गलिन्या  नलीन्यो को पका करवाया गया है,पार्षद सोनी ने कहा कि केंद्रीय हलके कि किसी भी वार्ड में सीवरेज कि कोई मुश्किल नहीं आनी दी जाएगी,और पीने वाले पानी की समस्या को दूर करने के लिए नए ट्यूबवेल भी लगवाए गए हैं, ,, उन्होंने कहा के इन सभी वार्ड में एल ई डी लाइटे भी लगा दी गई है और पीने वाले पानी की नई पाइप ढाली जा रही है पार्षद सोनी ने कहा कि लोगो को किसी भी तरह की मुश्किल का सामना नहीं करने दिया जाएगा,और सभी का काम पहल के आधार पर किया जाएगा ,इस मौके पर पार्षद सुरिंदर कुमार शिंदे,पार्षद सरबजीत सिंह लाटी,शर्मा प्रदान,विशाल मिश्रा,रोंपी कुमार,सुमित शर्मा,प्रवेश कुमार,और नगर निगम के उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहे।Attachments area

Check Also

गुरू नानक मिशन चौक को मिली नई लुक: कैबिनेट मंत्री, मेयर और सलाहकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग ने नया स्वरूप देने के बाद चौक जनता को किया समर्पित

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 6 दिसंबर 2025: शहर के प्रमुख गुरू नानक मिशन चौक, जिसे …