रविनंदन जैन जिओ ग्रुप की प्रथम पुण्य स्मृति पर परिवार द्वारा 8 दिव्यांगों को सहयोग

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना 30 सितंबर: (अजय पाहवा)भगवान महावीर सेवा संस्थान की ओर से स्वर्गीय रवि नंदन  जैन ( कसूर वाले ) जी की प्रथम  पुण्य तिथि पर उनकी पुत्रियाँ एवं धर्मपुत्र रूपल – कौशल जैन ( लुधियाना ), रिम्प्ल – हर्ष जैन ( चेन्नई ), श्वेता – मयंक जैन ( गुरुग्राम )दोहते : महिन , रवित, निराण , पुरविश  जैन दोहतिया : श्रवि, फ़िया जैन  फिया इंटरनेशनल लुधियाना श्वेता ,यरन्स लुधिआना ओके ट्रेडर्स  ( चेन्नई) परिवार के सहयोग से  दिव्यांगों के लिए एक फ्री विकलांग कैंप का आयोजन दिव्यांग केंद्र ऋषि नगर के प्रांगण में सर्वप्रथम सामूहिक महामंत्र नवकार के उच्चारण से शुरू किया गया परिवार के सहयोग से  8 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल व्हीलचेयर बनावटी अंग आदि का  वितरण करते हुए  संस्थान के अध्यक्ष  राकेश जैन ने बताया रवि नंदन  जी  एक  धार्मिक,  दानवीर  एवं  एक पुण्य आत्मा थी  समाज सेवा के क्षेत्र में ,धार्मिक क्षेत्र में समाजिक कार्यों में हमेशा अग्रसर रहते हुए समाज कल्याण के कार्य में अपना अद्भुत योगदान देते थे  आज उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उनके धर्म पुत्तर  एडवोकेट कौशल जैन पुत्री रुपल जैन परिवार की जितनी अनुमोदना की जाए उतनी ही कम है कौशल- रूपल जैन ने कहा हम पिताजी के द्वारा जो मानव सेवा के कार्यों में सहयोग रहता था उसमें निरंतर अपना बहुमूल्य सहयोग एवं परिवार का योगदान हमेशा संस्थान के साथ बना रहेगा मानव सेवा कार्यों में अपनी आहुति डालकर पिताजी अपनी श्रद्धांजलि देते रहेंगे आज इस मौके पर भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन उपाध्यक्ष राजीव जैन जैन क्रिएटिव लाइन की डायरेक्टर रमा जैन भारत विकास परिषद चैरिटेबल ट्रस्ट से आर एस वालिया , जसविंदर सिंह आदि अन्य उपस्थित थे

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …