भारतीय खाद्य निगम ने गेहूं सीजन की जारी की आढ़त धीरज कुमार

कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर, 1 अक्तूबर: केंद्र की मोदी सरकार ने आढ़तियों के पिछले सीजन गेहूं की आढ़त देने के आदेश जारी कर दिए हैं, जिसकी जानकारी देते हुए आढ़तिया सेल पंजाब के अध्यक्ष धीरज कुमार ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा व केंद्र की मोदी सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि भारतीय खाद्य निगम की तरफ से गेहूं सीजन की आढ़तियों की आढ़त जारी करने का आदेश जारी कर दिया है और पिछले साल का जो कोई भी बकाया था, वह भी पंजाब सरकार को जारी कर दिया है Iधीरज कुमार ने बताया कि अब पंजाब सरकार भी आढ़तियों को पिछले साल का 131 करोड रुपया तुरंत जारी करे I उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा का विशेष तौर पर आभार जताया, जिन्होंने आढ़तियों से उनका पक्ष जानने तथा उनकी मांगों के बारे में विचार-विमर्श कर उनकी बात सुनने के लिए पंजाब में मदन मोहन मित्तल के नेतृत्व में एक सात मेंबरी ‘आढ़ती तालमेल कमेटी’ का गठन किया और उसे आदेश दिया कि आढ़तियों की जो भी समस्याएं हैं, वह उनसे बात करके उसकी विस्तृत रिपोर्ट 10 दिनों में उन्हें दें I उन्होंने कहाकि प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा द्वारा आढ़तियों की समस्याएं जल्द से जल्द हल करवाने का भी आश्वासन दिया गया है I 

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …