साहू समाज द्वारा लड्डू बांट मनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिवस

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना 2 अक्टूबर: (अजय पाहवा)आज 2 अक्टूबर को परम पूज्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की151वी  एवं आदरणीय लाल बहादुर शास्त्री जी की 116वी प्रकाश पूरब साहू चौपाल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार साहू की अध्यक्षता में साहू चौपाल दफ्तर लुधियाना फील्ड गंज कूचा नंबर 9 में साहू चौपाल के सभी पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि देकर तथा लड्डू बांटकर जन्मदिन मनाया तत्पश्चात साहू चौपाल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार साहू ने रख बाग में पौधारोपण किया पौधों को पानी डालें और पंछियों को दाना डालें तथा योग आसन करके जनमानस को स्वस्थ रहने कि भगवान से कामना थी तथा लोगों से आग्रह किया कि इस कोरोना जैसी भयंकर महामारी में योग ही सबसे सरल उपाय है यही हमें टॉनिक देती है अगर हम प्रतिदिन सुबह सुबह 2 घंटे भी योगासन करते हैं तो करो ना जैसी महामारी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती अगर हमारा शरीर स्वस्थ है तभी हम अपने परिवार और समाज तथा देश की सेवा कर सकते हैंइस मौके पर साहू चौपाल की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शीला साहू संगठन सचिव विनोद कुमार साहू मीडिया सचिव मनीष कुमार साहू जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत साहू शिक्षा सचिव बनवारी लाल साहू तथा समस्त साहू चौपाल के लोग उपस्थित रहे और केंद्र सरकार से आग्रह किया की हमारे देश में जिस तरह से बच्चियों पर अत्याचार किया जा रहा है उसके लिए सख्त कानून बनाया जाए तथा बलात्कारियों को फांसी से कम सजा ही न दी जाएजिधर देखो उधर हवस के जल्लाद बैठे हैं।।संभाल कर रखो अपने फूल से औलाद को।।क्योंकि देश चलाने वाले बे औलाद बैठे हैं।।

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …