कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर,8 अक्टूबर : मौके पर विकास सोनी ओर महेश खना ने वहां पहुंच कर लोगो की मुश्किलों को सुना ओर सब्धनत अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर लोगो को विश्वास दिलाया कि दस से पंद्रह दिनों में डंप कि समस्या का समाधान किया जाएगा,इस मौके पर विकास सोनी ने बताया कि मंत्री ओम प्रकाश सोनी के दिशा निर्देशों से अमृतसर शहर के नगर निगम के मेयर सरदार करमजीत सिंह रिंट्टू ओर नगर निगम की कमिश्नर मैडम कोमल मीतल द्वारा जो शहर को साफ सुथरा रखने की मुहिम शुरू की गई है |
हम उनका साथ दे और उनकी तरफ से विकास सोनी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों में सुका कुढ़ा अलग ओर गीला कुढ़ा अलग रखें,जिसका फायदा हम नई मष्णरी से इस बेकार कूड़े को रासायनिक खाद बनाने में प्रयोग कर सकें,इस मौके पर विकास सोनी ने लोगो को कहा किरप्या करके सभी लोग अपने कूड़े को गलिनयों व चराहो में ना फेंके,अपना ओर अपने समाज को साफ सुथरा रखने में सरकार की मदद करे,इस मौके पर डॉक्टर योगेश हेल्थ इंस्पेक्टर,चीफ सेंट्री इंस्पेक्टर साहिल कुमार और नगर निगम के उच्च अधिकारिन्यो के साथ मुहला निवासी भी मौजूद रहे।