संघर्ष कर रही किसान जत्थेबंदियाँ कट्टरपंथीयों व् राजनेताओं की साजिश को करे ध्वस्त-पवन गुप्ता

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना ,11 अक्टूबर: (अजय पाहवा)  शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख माननीय पवन गुप्ता अपने एक दिवसीय के विशेष दौरे पर लुधियाना पहुँचे।लुधियाना के एक निजी होटल में राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता द्वारा पार्टी के पंजाब स्तरीय नेताओं जिनमें मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण शर्मा,कार्यकारी पंजाब प्रमुख संजीव देम,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित मैहँगी,पंजाब प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा,उपाध्यक्ष क्षमाकांत पांडे,महासचिव रामपाल शर्मा,संगठन मंत्री चन्द्र कालड़ा,युवा सेना पंजाब प्रमुख मनी शेरा के साथ पार्टी की रणनीतियों को लेकर बैठक भी की गई।बैठक के पश्चात शिव सेना हिंदुस्तान द्वारा आयोजित विशेष प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई।प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए पवन गुप्ता ने कहा कि किसानों द्वारा केंद्र सरकार के कृषि बिल व् अपने हकों को लेकर किए जा रहे संघर्ष पर शिवसेना हिंदुस्तान पहले से स्पष्ट किए गए अपने स्टैंड पर पुनः जोरदार आवाज बुलंद करते हुए केंद्र में शासित मोदी सरकार से आग्रह करती है कि अन्नदाता किसानों का सड़कों पर सँघर्ष करना कतई देशहित में नहीं है।वहीं कुछेक राजनेताओं,तथाकथित गायकों व् विदेशों में सक्रिय सिख फ़ॉर जस्टिस के गुरपतवन्त पन्नू जैसे कट्टरपन्थियों द्वारा संघर्ष कर रहे किसानों को गुमराह करने पर भी पवन गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि शिव सेना हिंदुस्तान सभी किसान जत्थेबंदियों से अपील करती है कि ऐसे देशविरोधियों,तथाकथित गायकों व् राजनेताओं की साजिश को ध्वस्त करके देश की एकता व अखंडता को बरकरार रखे।पवन गुप्ता ने कहा कि आज अन्नदाता किसानों द्वारा सड़कों व् रेल पटरियों पर किए जा रहे संघर्ष के बाद जाग उठी भाजपा सरकार ने यदि कृषि बिल पास करने से पहले किसान जत्थेबंदियों को भरोसा व् विश्वास दिलाया होता तो आज देश का अन्नदाता इस प्रकार सड़कों व् रेल पटरियों पर संघर्ष करने को मजबूर न होता।पवन गुप्ता ने मिडियाकर्मियों को बताया कि शिवसेना हिन्दुस्तान के ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के चिन्ह के बिना किसानों द्वारा लगाए गए धरनों में अपना समर्थन दिया जा रहा है।पवन गुप्ता ने देश के राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री व् कृषि मंत्री से तुरन्त प्रभाव से संघर्ष कर रहे किसानों को सम्मानपूर्वक उन्हें विश्वास में लेकर इस गंभीर मसले का समाधान करना की मांग भी की है।इस अवसर पर शिवसेना हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण शर्मा,पंजाब कार्यकारी प्रमुख संजीव देम,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित मैहँगी,पंजाब प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा,उपाध्यक्ष क्षमाकांत पांडे,महासचिव रामपाल शर्मा,संगठन मंत्री चन्द्र कालड़ा,युवा सेना पंजाब प्रमुख मनी शेरा,अधिवक्ता सेना पटियाला प्रमुख एडवोकेट पंकज गौड़,होशियारपुर जिला प्रचारक शास्त्री किशनचंद,मुकेरियां चेयरमैन सौरभ शर्मा,लुधियाना जिला प्रमुख बॉबी मित्तल,उपाध्यक्ष दविंदर भागरिया आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …