कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना, 13 अक्टूबर : (अजय पाहवा)आज हरियावल पँजाब शाहिद सुखदेव जिला की बैठक जिला सह संयोजक सिदार्थ जिंदल के कार्यलय शिवाजी नगर में हुई जिसमें विभाग कार्यवाह दलवीर नन्दा,जिला संघचालक राकेश कुमार,प्रान्त सोशल मीडिया प्रमुख हर्ष गर्ग विशेष रूप से उपस्थित हुए और हरियावल पँजाब की नई टीम की घोषणा कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी गई इस अवसर पर जिला संघचालक राकेश द्वारा जिला हरियावल टीम में बतौर संरक्षक स्वामी विवेकभारती जी की घोषणा कर कहा हरियावल टोली पर्यावरण को लेकर जल बचाओ अभियान,प्लास्टिक की रोकथाम,पौधरोपण,इको ब्रिक्स जैसे कार्यो का चिंतन पहले से ही कर रही है स्वच्छ व स्वस्थ पर्यावरण तैयार हो इसके लिए हरियावल टोली शिक्षण संस्थान,धार्मिक संघठनो,सोशल मीडिया,एन. जी.ओ मातृशक्ति,सन्तसमाज व अन्य सामाजिक संघठनो के माध्यम से इस चुनोती का सामना करेगी।आज प्लास्टिक की रोकथाम कर स्वस्थ धरती बचाने के लिए विशेष रूप से इको ब्रिक्स पर चर्चा की गई जिला संयोजक व अन्य अधिकारियों ने बतलाया इको ब्रिक्स क्या है इसका निर्माण कैसे होगा उनके अनुसार घर मे से एक खाली प्लास्टिक की बोतल लेकर उसमे घर का वेस्ट प्लास्टिक पोलोथिन इतियादी भरना है उसको पूरा टाइट भरकर बोतल बन्द कर देनी है बस इतने में आपकी इको ब्रिक्स तैयार हो जाएगी जिससे आजकल भवन निर्माण व अन्य प्रोडक्ट बनाये जा रहे है उन्होंने बतलाया 1 लीटर प्लास्टिक की बोतल में पन्नी को कैद कर हम 100 वर्ग गज धरती के टुकड़े को अस्वस्थ होने से बचा लेते है इसी प्रकार पर्यावरण सम्भनदित नाना प्रकार की चर्चा की गई दलवीर नन्दा ने कहा जनसहभागिता के बिना पर्यावरण संरक्षण संभव नही है इस लिए हमे इस चुनोती का सामना सभी को मिलकर करना होगा मौके पर हर्षित,अजय जगोता,केवल बन्सल,विन्नी लाम्बा, सुभाषणी व अन्य उपस्थित थे।फोटो बैठक दौरान जानकारी देते राकेश कुमार ,दलवीर नन्दा,हर्ष गर्ग व अन्यSub ( स्वामी विवेकभारती सुखदेव जिला हरियावल पँजाब मुहिम की बनी संरक्षक)जनसहभागिता के बिना पर्यावरण संरक्षण असम्भव मिलकर सामना करना होगा इस चुनोती का – नन्दा
Check Also
जंडियाला गुरु में 25 करोड़ रुपये की लागत से लगेगा एसटीपी प्लांटः ईटीओ
2 करोड़ 33 लाख रूपये के विकास कार्य प्रारम्भ जिमनी चुनाव में जीत के लिए …