कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 13 अक्तूबर : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा पर जालंधर में आयोजित कार्यक्रम से लौटते हुए जालंधर-पठानकोट राजमार्ग पर पड़ने वाले चलांग टोल प्लाजा पर कांग्रेसी गुंडों द्वारा राजनीतिक साजिश के तहत योजनाबद्ध तरीके किए गए जानलेवा हमले की भाजपा पुरजोर निंदा करती है I इस कातिलाना हमले के विरोध में पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जिला-स्तरीय धरने प्रदर्शन किये I इसी कड़ी में जिला अध्यक्ष सुरेश महाजन की अध्यक्षता में जिला डीसी कार्यालय के समक्ष सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार तथा कैप्टन के गुंडाराज के विरुद्ध धरना देकर जम कर प्रदर्शन किया और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की Iसुरेश महाजन ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहाकि कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा उनके नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने तथा जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे नीच हथकंडों पर उतरी हुई है I पहले युवा कांग्रेसी गुंडों ने अमृतसर व लुधियाना के भाजपा कार्यालयों में जबरन घुस कर गुंडागर्दी का नंगा नाच किया I पुलिस ने इन कांग्रेसी गुंडों के विरुद्ध किसी भी तरह का कोई कारवाई नहीं की और मूकदर्शक बन यह सब कुछ तमाशा देखती रही I रोज़ाना प्रदेश में कहीं न कहीं भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है, उन पर झूठे मामले दर्ज किये जा रहे हैं I कांग्रेस का शुरू से इतिहास रहा है कि “फूट डालो शासन करो” और अपना शासन गुंडागर्दी के दम पर चलाती रही है I
आज जब कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा पंजाब कांग्रेस का प्रदेश की जनता में विश्वास खत्म हो चुका है तो यह लोग अपना वर्चस्व बचाने के लिए नीच राजनीति पर उतर आए हैं I कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब का शांतमय और भाईचारे वाले माहौल को दोजख की आग में झोकना चाहते हैं I लेकिन भाजपा कैप्टन अमरिंदर सिंह व कांग्रेस के ऐसे हथकंडों को कभी भी कामयाब नहीं होने देगी I प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पर हुए कातिलाना हमले को भाजपा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और इसी के चलते भाजपा कार्यकर्त्ता आज सडकों पर उतरे हैं I काग्रेस अगर अपनी ऐसी ओच्छी हरकतों से बाज नहीं आई तो भाजपा कार्यकर्ता इसका जवाब देने के लिए पूरी तरह सक्षम है और कांग्रेस की ऐसी ओछी हरकतों का जवाब देने के लिए हर पल तैयार है Iइस अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलदेव राज चावला, अनिल जोशी, राजिंदर मोहन सिंह छीना, राकेश गिल, राजेश हनी, राहुल महेश्वरी, जनार्दन शर्मा, हरदयाल सिंह औलख, नरेश शर्मा, संजय शर्मा, राजेश कंधारी, सुखमिंदर पिंटू, मानव तनेजा, डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. राम चावला, हरविंदर सिंह संधू, सरबजीत शन्टी, सलिल कपूर, अविनाश शैला, राजीव शर्मा, सपना भट्टी, अमन एरी, मनोहर सिंह, मोहित महाजन, संजय कुंद्रा, सतपाल डोगरा, अजय अरोड़ा, संजीव खोसला, अंकुश मेहरा, गौतम अरोड़ा, संजीव कुमार, कंवलजीत सिंह सन्नी, राकेश महाजन, कपिल शर्मा, विनोद बब्बल आदि उपस्थित थे I