मोना जैसवाल का गुरु नगरी पहुँचने पर अलका शर्मा ने किया स्वागत

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 15 अक्तूबर :, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा व पेट्रोलियम मंत्रालय भारत सरकार की डायरेक्टर स्वतंत्र प्रभार मोना जैसवाल अपने अमृतसर दौरे के तहत गुरु नगरी पहुंची I इस अवसर पर जिला महिला मोर्चा अध्यक्षा अलका शर्मा द्वारा अपनी टीम सहित मोना जैसवाल का पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया I इसके उपरंत मोना जैसवाल ने जिला भाजपा महिला मोर्चा की संगठनात्मक बैठक में भाग लिया Iमोना जैसवाल ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं से रु-ब-रु होकर उनके विचार सुने तथा संगठन को और मजबूती प्रदान करने के लिए सभी से सुझाव भी लिए I

उन्होंने महिला मोर्चा के मंडल व बूथ स्तर तक निर्माण के लिए निर्देश जारी किये ताकि पार्टी की विचारधारा व नीतियों को घर-घर तक पहुँचाया जा सके Iइस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मीनू सहगल, जिला महामंत्री नीरू कौड़ा, सविता महाजन, उपाध्यक्ष सीमा शर्मा, मनदीप सिंह, मोहिंदर कौर, नेहा अरोड़ा, मोना ग्रोवर, सिमरन, कनिका मल्होत्रा, राधिका ग्रोवर, नीलम, नीतू, रीतू महाजन, डॉली भाटिया, सीमा पठानिया, प्रवीन कुमारी, संगीता देवी, सीमा कुमारी, शालू शर्मा, सुधा शर्मा, गीता भल्ला, ज्योति कौर आदि उपस्थित थीं I 

Check Also

कैबिनेट मंत्री ने 59 लाख रुपये की लागत वाले दो सड़क प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखा

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 5 दिसंबर 2025: पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी एवं रक्षा सेवाएं …