कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना, 28 अक्टूबर: (अजय पाहवा)आज स्थानीय चौड़ा बाजार में वपापरिओ ने किआ मीटिंग का आगाज मीटिंग को सम्भोदित करते हुऐ बिट्टू गुम्बर ने बताया कि पहले 6 महीने क्रोना का प्रकोप रहा फिर धीरे धीरे कामकाज पटड़ी पर आने लगा था तो फिर किसान आंदोलन शुरू हो गया उसके साथ उनोने सरकार से अपील की है की व्यपारी पहले ही तबाही के कगार पर पोहच चुका है लुधियाना हौजरी का समुंदर है ट्रेने बन्द होने से सर्दियों का माल हर फेक्ट्री में बनकर तैयार पड़ा है अगर जल्द से जल्द सरकार ने किसानों की मांगें ना मानी तो सभी व्यपारी वर्ग फैक्ट्रियां और दुकाने बंदकर चाबिया सरकार को भेजे गे और जैसे पहले किसान खुदकुशिया करते थे व्यपारी खुदकुशी करने पर मजबूर होंगे चौड़ा बाजार दुकानदार पिंकी लायलपुरी ने बताया पहले हमलोग दुकान खोल बिना कुश सेल किये वर्कर की सैलरी और बिजली का बिल दे घर चले जाते थे सरकार ने एक परसेंट भी व्यपारी वर्ग का धियान नही रखा और अब थोड़ा बोहत कामकाज चलने की आस जागी थी तो किसान आंदोलन शुरू हो गिया सरकार को किसानों की मांगे मान जल्द से जल्द हल निकालना चाहिये साथ मे टीनू सलारिया राजू भाईचारा मोनू उत्तम सिंह अरुण कुमार राघव लायलपुर सोनू कुमार नीरज कुमार वो अन्य।
Check Also
26 नवंबर को रामदास ब्लाक में लगेगा कैंपः डिप्टी कमिश्नर
कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 नवंबर 2024: पंजाब सरकार द्वारा लोगों को प्रगति के पथ …