कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना 28 अक्टूबर: (अजय पाहवा) दशहरा पर्व पर अमृतसर के मानावाला गांव में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भगवान श्री राम जी का पुतला दहन करने की घटना पर जहाँ समूह हिन्दू समाज मे रोष की लहर है वहीं शिवसेना हिंदुस्तान ने भी इस कृत्य की कड़ी आलोचना व् निंदा की है।पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता व् राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण शर्मा के दिशा निर्देशों पर पंजाब प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा ने प्रेसनोट रिलीज करके उपरोक्त घटना पर कड़ा रोष व्यक्त किया है।चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत असामाजिक तत्वों द्वारा हिन्दू धर्म के आराध्य एवं आस्था के केंद्र मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी का पुतला दहन करने का जो दुस्साहस किया गया है उसे शिवसेना हिंदुस्तान द्वारा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि हिन्दू धर्म के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी का पुतला दहन होना सरकार के खुफिया तंत्र के विफल होने का प्रमाण दे रहा है।चड्ढा ने बताया कि भगवान श्री राम जी की बेअदबी के विषय पर 30 अक्तूबर को पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता चंडीगढ़ में सभी हिन्दू संगठनों के साथ सयुंक्त बैठक करेंगे व् सभी हिन्दू संगठनों के विचार विमर्श के बाद आगामी रणनीति की घोषणा की जाएगी।चड्ढा ने बताया कि इस कृत्य के रोष स्वरूप शिवसेना हिन्दुस्तान द्वारा 29 अक्टूबर को लुधियाना के कैलाश नगर चौक पर हिन्दू विरोधी ताकतों का पुतला दहन किया जाएगा।
Check Also
26 नवंबर को रामदास ब्लाक में लगेगा कैंपः डिप्टी कमिश्नर
कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 नवंबर 2024: पंजाब सरकार द्वारा लोगों को प्रगति के पथ …