Breaking News

जमालपुर मंडल के प्रधान भूपिंदर राय के प्रयासों से 20 कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने भाजपा का दामन थामा

कल्याण केसरी न्यूज़  लुधियाना 3 नवम्बर : ( अजय पाहवा  ) भाजपा क़े जमालपुर मंडल के प्रधान भूपिंदर राय के प्रयासों से 20 कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने भाजपा का दामन थाम लिया । भाजपा के जिला प्रधान पुष्पेंद्र सिंगल ने कमांडर बलबीर सिंह के निवास स्थान पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओ को सिरोपा डालकर पार्टी में शामिल किया जिसकी अध्यक्षता भाजपा क़े जमालपुर मंडल के प्रधान भूपिंदर राय ने की ! जिनमे गुगु जमालपुर,सनी जमालपुर,बॉबी जमालपुर,पबिन्द्र सिंह,बलदेव सिंह,अनमोल,विक्की,सूंदर,देश राज,सूरज,बादल,ऋतिक शर्मा,संदीप सिंह,सतनाम सिंह,जसपाल सिंह,अशोक कुमार,जतिंदर दीपक आदि ने कोंग्रस पार्टी को अलविदा कह कर भाजपा को चुना ! उन्होंने कहा कि आने वाले  2022 के विधासनसभा चुनावों में वह भाजपा के साथ डट कर खड़े रहेंगे।  भाजपा जिला प्रधान ने स्वागत करते हुए कहा कि हम साफ सुथरी एवं ईमानदार राजनीति में विश्वास रखते हैं तथा जो भी लोग पंजाब एवं पंजाब के हित की बात करता है उसका पार्टी में स्वागत है।      इस मौके पर लुधियाना भाजपा क़े जिला महामंत्री राम गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष यशपाल जनोत्रा,मीडिया सचिव मनमीत चावला,मनोज चौहान, कमांडर बलबीर सिंह, अवतार भाटिया, मनीष कुमार,ऐस क़े दुग्गल, विनोद जोशी उपस्थित थे !

Check Also

शहर को कूड़ा-मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम: भगतवाला डंप साइट 1 अक्टूबर 2026 तक होगी पूरी तरह साफ: कमिश्नर शेरगिल

वार्ड नं. 4 को मॉडल वॉर्ड घोषित कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 7 दिसंबर 2025: नगर …