कल्याण केसरी न्यूज़ लुधिआना 5 नवंबर: (अजय पाहवा)आज पुलिस कमिश्नर कार्यालय की ओर से मिनी सेक्ट्रिएट में लुधियाना के समाजसेवियों एवं उद्योगपतियों को कमिश्नर पुलिस की ओर से लॉकडाउन एवं कर्फ्यू के अंतर्गत जो परिवार रोजी-रोटी को आवाजार हो गए थे उन्हें सहयोग करने के लिए उनका दुख सुख साझा करने के लिए लुधियाना शहर के दानवीर एवं समाजिक जत्थे बंदियों का गठजोड़ उन गरीब जरूरतमंद, मजदूर , दिहाड़ीदार एवं लॉकडाउन डॉग के अंतर्गत राहत पहुंचाने के लिए उनके घर घर जाकर गिला एवं सुखा राशन हजारों घरों में राशन पहुंचाने वालों को सिमरत पाल सिंह dhindsa डी सी पी, डिटेक्टिव रुपिंदर कौर adcp इन्वेस्टिगेशन एवं मनदीप सिंह एसीपी डिटेक्टिव वन द्वारा अंतरराष्ट्रीय संस्था जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन लुधियाना चैप्टर के चेयरमैन भूषण कुमार जैन को एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट एवं कंगारू इंडस्ट्री के अमरीश जैन की ओर से स्पॉन्सर्ड विशेष स्टेशनरी गिफ्ट पैक दिया गया डीसीपी साहिब में जैन समाज द्वारा किए गए सेवा कार्यों की अनुमोदना करते हुए बहुत-बहुत बधाई इस आपने वह 3 महीने जो लगातार जो जरूरतमंद समाज की सेवा की है उसका कोई भी मुकाबला नहीं है आपके के द्वारा कार्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम है इस मौके पर जीतू लुधियाना चैप्टर के चीफ सेफ्टी राजीव जैन द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर समाजसेवी राकेश जैन एवं प्रसिद्ध उद्योगपति विपन जैन ने बताया की लॉकडाउन के अंतर्गत जितना भी सेवा का कार्य हुआ उसका सारा श्रेय सरदार गुरदेव सिंह एएसआई नोडल अफसर के सहयोग से ही संभव हो पाया जैन समाज जब कभी भी देश पर कोई भी आपदा आई हमेशा सरकार एवं प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर तन मन धन से सहयोग करता रहा है और भविष्य में भी सहयोग करता रहेगा |
Check Also
पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार
पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …