भगवान श्री राम की बेअदबी के रोष में श्री दुर्गा माता मंदिर में महानगर के समूह हिन्दू व् समाजसेवी संगठनों की हुई हंगामी बैठक

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना 7 नवंबर: (अजय पाहवा  )  दशहरे के पावन पर्व पर अमृतसर के मानावाला गाँव में दुनिया भर के हिन्दू समाज के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के पावन स्वरूप को हिन्दू विरोधी ताकतों द्वारा सोची समझी साजिश के तहत जलाने के मामले में पंजाब सहित देशभर के हिंदू समाज में भारी रोष पाया जा रहा है उक्त घटना को अंजाम देने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग करते हुए पंजाब के सभी प्रमुख हिंदू संगठनों द्वारा संयुक्त तौर पर 10 नवंबर को पंजाब के सभी जिलों में दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक 1 घंटे के प्रस्तावित चक्का जाम एवं रोष धरने का आयोजन कर श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ करने के ऐलान के बाद सभी जिलों में चक्का जाम एवं रोष धरने की तैयारियों को लेकर निरंतर बैठकें हो रही हैं।इसी क्रम में लुधियाना में आयोजित होने वाले 10 नवंबर के चक्का जाम एवं रोष धरने की तैयारियों को लेकर स्थानीय श्री दुर्गा माता मंदिर में संत समाज के मार्गदर्शन में हुई बैठक जिसमें सभी प्रमुख हिंदू संगठनों,समाजसेवी संस्थाओं,धार्मिक व् मन्दिर कमेटियों सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया व् 10 नवंबर को लुधियाना के भारत नगर चौक में रोष धरने व् श्री हनुमान चालीसा के पाठ के आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।संत समाज के मार्गदर्शन जिनमें प्रमुख तौर पर ब्राह्मण सभा पंजाब से पंडित अजय वशिष्ट,योगी भास्करनाथ जी,गुरुदेव आनंद अत्री जी,बाबा मीना शाह जी,पंडित ओपी त्रिपाठी जी,शनिदेव स्थान भामियां से महंत सुरेश दुआ,सनातन धर्म प्रचारक सोसाइटी के भाई सुनील रावत जी,पंडित विजय भारद्वाज जी,पंडित हरि ओम जी,पंडित बाबू राम जी के दिशा निर्देशों पर सभी संस्थाओं ने एकमत होकर पंजाब सरकार व् पुलिस प्रशासन से आरोपियों के विरुद्ध धारा 302 के तहत केस चलाने की मांग की ।इस अवसर पर शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय महासचिव एवं पंजाब प्रभारी श्री कृष्ण शर्मा, श्री हिंदू तख्त के प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता,प्रदेश चेयरमैन आरडी पुरी,शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित साहनी,शिवसेना हिंदुस्तान के पंजाब प्रमुख संजीव देम,प्रवक्ता पंजाब चंद्रकांत चड्डा,विहिप के अनिल अरोड़ा,महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी के नीरज वर्मा,शिवसेना समाजवादी के हनी भारद्वाज,शिवराज सेना के रवि भगत,रमेश भगत,शिव वेलफेयर सोसाइटी के बिट्टू गुम्बर,शिवसेना टकसाली के पंजाब प्रमुख सौरव अरोड़ा,हर हर महादेव शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के अश्वनी बहल, शिवरात्रि महोत्सव कमेटी मिलर गंज के परवीन बहल,सीनियर कांग्रेसी नेता अशोक पराशर पप्पी,नीलकंठ महादेव दल के जतिंदर सलूजा,भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष परवीन बांसल,शिरोमणि अकाली दल व्यापार विंग के मदन लाल बग्गा,अकाली दल के विपन सूद काका,यूथ ऑफ इंडिया एनजीओ के तरुण गोयल,महादेव सेना के लक्की कपूर,रिटायर्ड एडीसीपी सतीश मल्होत्रा,श्री हनुमंत सेवा संगीत परिवार के मनमोहन भट्ट,महादेव सेवा दल के चेतन बवेजा,शिवसेना बालठाकरे के जिला प्रधान रजिंदर सिंह भाटिया,श्री रामलीला कमेटी के दिनेश मरवाहा,समाज सेवक जेके डावर,गणपति महोत्सव कमेटी के राकेश बजाज,गणपति सेवक संघ के जौनी महेन्द्रू, भाजपा नेता रवि बाली,आरएसएस से पवन गर्ग,आजाद युवा शक्ति संघ के जतिंदर गोरयान,माँ भगवती क्लब के अविनाश सिक्का,आल इंडिया कांग्रेस किसान मोर्चा के गुरसिमरन मंड,सिल्वर समाज सोसाइटी के डिप्टी कपूर , सेवादार यूथ क्लब के निशांत सूद,माँ कालका रथ सेवक संघ के नरेश शर्मा,युवा नेता चिराग थापर , विकास गोयल , रोहित शर्मा भुट्टो , शिवम वर्मा जिला प्रचारक सहित अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे।उपस्थित सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि पिछले काफी समय से एक सोची समझी साजिश के तहत हिंदू समाज को निशाना बनाया जा रहा है और कुछ ताकते खासकर पंजाब के अमन-शांति के माहौल को खराब करने के लिए हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रही हैं और दशहरे के पावन अवसर पर शरारती तत्वों द्वारा सनातन धर्म प्रेमियों की भावनाओं को आहत करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के पावन स्वरूप को अग्नि भेंट करके जिस प्रकार वीडियो बनाकर उसे वायरल किया गया है इसके पीछे कुछ बड़ी ताकतों के होने का अंदेशा है जिसे सनातन धर्म प्रेमियों द्वारा हरगिज़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने सनातन धर्म के आने वाले प्रमुख त्योहारों को देखते हुए इस घटना को अंजाम दिया ताकि पंजाब का हिंदू समाज उग्र हो कर आंदोलन के राह पर चलें तथा हमारे पावन त्योहारों में विघ्न पढ़े लेकिन हिंदू समाज बड़ा सभ्य समाज है व् कुछ शरारती अज्ञान लोगों द्वारा ऐसी घटना को अंजाम देने का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हिंदू समाज सक्षम है।उपरोक्त वक्ताओं ने कहा कि जहाँ 10 नवंबर को पंजाब भर में होने वाले चक्का जाम में पंजाब का सारा हिन्दू समाज सड़कों पर उतरकर भगवान श्री रामचन्द्र जी की बेअदबी पर रोष व्यक्त करेगा वहीं लुधियाना के भारत नगर चौक में होने वाले प्रस्तावित 1 घँटे के चक्का जाम एवं रोष धरने में हजारों की संख्या में उतरकर हिन्दू समाज हिन्दू विरोधी ताकतों को मुँहतोड़ जवाब देगा।उन शरारती तत्वों को सबक सिखाने के लिए हिंदू समाज प्रदेशभर से चुनिंदा हिंदू योद्धाओं का चुनाव करके उन शरारती तत्वों को कड़ा सबक सिखाएगा ताकि भविष्य में अन्य कोई ऐसी हिमाकत करने की गलती ना करें।उपरोक्त नेताओं ने बताया कि 10 नवम्बर को चक्का जाम व् रोष धरने में जिला प्रशासन को भगवान श्री रामचन्द्र जी की बेअदबी घटना के रोष में हिन्दू समाज की प्रमुख मांगों को लेकर पंजाब के गवर्नर,मुख्यमंत्री व् डीजीपी पंजाब के नाम एक माँगपत्र सौंपा जाएगा।इस अवसर पर गौतम सूद,योगेश बख्शी,बौबी मित्तल,मनोज टिंकू,चन्द्र कालड़ा,बसन्त भोला,सुमित जायसवाल,राकेश कपूर लाटा, मोहिंदर जोशी,भजन गायक दविंदर भारद्वाज,पंडित रवि शर्मा,मुकेश नैय्यर,गगन गग्गी,अरविंदर बहल,कमल बस्सी,एसडी पुरी,दलीप सिंह,राजीव सागर,जोध सिंह,अशवनी मल्होत्रा आदि हिन्दू समाज के सदस्यगण शामिल हुए।

Check Also

26 नवंबर को रामदास ब्लाक में लगेगा कैंपः डिप्टी कमिश्नर

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 नवंबर 2024: पंजाब सरकार द्वारा लोगों को प्रगति के पथ …