
कल्याण केसरी न्यूज़,26 नवंबर : इस अफसर पर संधू परिवार और अशोक गुलाटी ने कहा के परमात्मा इनको चढ़ती कला में रखे।इस अफसर पर इलाका निवासिन्यो ने कहा के मंत्री सोनी के यतनो से ही हमारी वार्ड व हमारे इलाके का संपूर्ण विकास हुआ है ओर शहर जैसी सभी सुविधाएं हमें मिल रही है।उन्होंने कहा के इल्का निवासियों की तरफ से मंत्री सोनी जी की सेहत्याब्बी को लेकर वार्ड के सभी गुरुद्वारा ओर मंदिरों में पूजा पाठ की गई है।

इस अफसर पर युवा नेता परमजीत सिंह चोपड़ा ने कहा के भगवान सोनी को लंबी आयु प्रदान करे और सोनी इसी तरह लोगो का मसीहा बन कर उनके काम स्वार्ते रहे।इस मौके पर कमल पहलवान, गुरदीप सिंह संधू, रमन विर्क, विकी कुमार,डॉक्टर सोनू,डाक्टर रवि, संजय खना, राणा शर्मारंजीत सिंह राणा,रश्पाल सन्धु रंजीत सिंह राणा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र