Breaking News

अमृतसर में 57 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए और 56 लोग घर को लौटे

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 4दिसंबर : ज़िला अमृतसर में आज 57 लोगों की मैडीकल रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आई है और 56 लोग सेहतयाब हो कर अपने घरों को लौटे हैं और अब तक कुल 12117 व्यक्ति करोना से मुक्त हो गए हैं।इस सम्बन्धित जानकारी देते डा. रवीन्द्र सिंह सेठी सिवल सर्जन ने बताया कि इस समय सुसत में 711 एक्टिव केस हैं।
उतना बताया कि अब तक 509 लोगों की करोना पॉजिटिव होने साथ मौत हो चुकी है। उन बताया कि आज किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।

Check Also

गुरू नानक मिशन चौक को मिली नई लुक: कैबिनेट मंत्री, मेयर और सलाहकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग ने नया स्वरूप देने के बाद चौक जनता को किया समर्पित

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 6 दिसंबर 2025: शहर के प्रमुख गुरू नानक मिशन चौक, जिसे …