पार्षद विकास सोनी ने वार्ड नंबर 70 के अधीन आते इलाके झबाल रोड नन्द वियाहर कलोनी का दौरा किया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर,10 दिसंबर : आज पार्षद विकास सोनी ने वार्ड नंबर 70 के अधीन आते इलाके झबाल रोड नन्द वियाहर कलोनी का दौरा किया।इस मौके पर पार्षद सोनी ने ननद वीयाहार कलोनी के लोगो की मुश्किलों को सुना और लोगों की मुश्किलों को सुनकर मौके पर ही नागर निगम के उच्च अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर  मुश्किलों का समाधान करवाया। ओर इस दौरान इलाके की छोटी-छोटी मुश्किलों को देख कर उनके समाधान के लिए नन्द वियहार वेलफेयर सोसाइटी को 5 लाख रुपए देने का ऐलान किया ।

इस मौके पर पार्षद विकास सोनी ने अपने शब्दों का प्रगटावा करते हुए कहा कि अमृतसर शहर के इलाके ओर खास तौर पर केंद्रीय  विधानसभा के क्षेत्र में पढ़ती सभी वार्डो में रहते लोगो की मुश्किलों को सुनना और उनकी मुश्किलों का समाधान करवाना हमारा उत्म कर्तव्य है।इस दौरान पार्षद सोनी ने वार्ड नंबर 70 में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और ठेकेदारों को ईमानदारी से और दिए हुए समय पर विकास कार्यों को पूरा करने के दिशा निर्देश दिए।  ,इस मौके पर युवा नेता परमजीत सिंह चोपड़ा,रमन विर्क,कमल पहलवान,अमन खना,सतपाल पटी,मुनीश कुमार,स्वर्ण मटू,जब्बर जंग,वरिंदर बजाज,गौरव, सहित नगर निगम के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे।

Check Also

मेहल सिंह भुल्लर और एम.एफ. फारूकी ने राजदीप सिंह गिल की पुस्तक ‘एवर ऑनवर्ड्स’ की रिलीज

कल्याण केसरी न्यूज़, जलंधऱ, 29 जुलाई 2025: पूर्व डी.जी.पी. राजदीप सिंह गिल ने आज पी.ए.पी. …