कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना 13 दिसम्बर : {अजय पाहवा }-हिन्दु धर्म की रक्षा व हिन्दुओं के उत्थान के लिए स्थानीय दुर्गा माता मन्दिर नजदीक गुरू नानक स्टेडीयम में बुलाई गई हिन्दु पंचायत जिस का नेतृत्य शिव सेना के नेता राजीव टंडन जी ने किया और इस में हजारों की तदाद में हिन्दु धर्म के बर्जुगों व नवयुवकों ने काफिलों के रूप में शिरकत की। राजीव टंडन जी ने हिन्दु धर्म पर हर तर्फ से हो रहे हमलों का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए एक ऐसे जोश को नवयुवकों के जहन भरा कि पंडाल में उपस्थित सभी ने एक ही आवाज से आसमान हिला दिया कि “शिव शक्ति का जाप करेंगे-अपनी रक्षा आप करेंगे” मंच के संचालन समय हाजर सभी पहुंचने वाली धार्मिक व राजनीकित संस्थानों के नेताओं, बाबा, पुजारियों व हिन्दु धर्म के लिए जजबा रखवाने वाले नचयुवकों का धन्यवाद किया गया। राजीब टंडन जी ने विस्तार के साथ बताया कि आखिर हिन्दु पंचायत बनाने की जरूरत ही क्यों पड़ी। उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडीया पर जहाँ हिन्दु देवी देवताओं का मज़ाक उड़ाया जा रहा है और हिन्दु धर्म के लिए आपतिजनक शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है वहीं सरकार की तर्फ से रक्षा करने की बजाय कई जगहों पर नजायज कबजों का बहाना लगाकर हिन्दु मंदिरों को भी तोड़ा जा रहा है। हिन्दु धर्म की रक्षा ले लिए नौजवानों में एक विशेष जागृति की लहर सौंपी गई। आज के समारोह में सब से बड़ा काफिला भगवान वाल्मीकि सेवक संघ {रजि.} के नेतृत्व में रवि बाली की अगवाई में पहुंचा। भारतीय वाल्मीकि सेवक संघ के आफिस के बाहर सुबह से ही सैंकड़े नवयुवक इक्कट्ठा होना शुरू हो गये। स्थनीय न्यू शापिंग कम्लैकस नजदीक माई नंद कौर जी के गुरूद्वारा से पैदल व सैंकड़ों मोटर साईकल पर सवार नौजवानों में आज जो हिन्दु धर्म की रक्षा के लिए उत्साह और जोश देखा गया व जिस तरह रवि बाली जी की अगवाई जो कि ढोल व बाजों के साथ भजन गायन करते हुए काफिला दुर्गा माता मन्दिर तक पैदल जा रहा था तो आज एक ऐसा नजारा देखने को मिला कि भगवान वाल्मीकि जी की सीता रक्षा व लव-कुश की बहादुरी को प्रदान शिक्षा की तस्वीर साफ झलकती नजर आई। जहाँ हिन्दु धर्म का प्रचम हवा में लहरा रहा था वहाँ हिन्दुस्तान के संविधान के निर्माता बाबा साहिब डा. अम्बेकर जी की तस्वीरों से लहराते कई प्रचम भी हवा में लहराये। आज रवि बाली की अगवाई के काफिले ने साबित कर दिया कि जिस धर्म की रक्षा के लिए दलित कंधे से कंधा मिलाले उस धर्म का कोई बाल भी बाँका नहीं कर सकता। हिन्दु पंचायत को आज दलित अगवाई नेे विश्वास दिवा दिया कि हिन्दी हैं हम वतन के हिन्दुस्तान हमारा में हम अवल दर्जे के भागीदार है, रवि बाली ने कहा कि अगर हिन्दुस्तान का संविधान दलित लिख सकता है तो इस की रक्षा भी दलित सब से अच्छी तरह कर सकता है। इस अवसर पर उन्होंने कीमती समय निकाल कर पहुंचे सभी साथियों का धन्यवाद किया। इनके अलावा भगवान वाल्मीकि सेवक संघ के सभी पदाधिकारी गण जिनमें संदीप चौहान, सचिन हंस, गोरा थापर, विकास चौहान, दीपक खोसला, दिलीप संघर, गौरव झंझोट, विजय घावरी, दर्शन कुमार बबला, रजत, अमन, अशोक शूद्र, कन्नौज प्रकाश शाह, रोहित ब्रूट, सुधीर सैनी, अमन बाली, रवि गिल, अजय सोनू, गुरदीप भाटिया जी उपस्थित हुए।
Check Also
26 नवंबर को रामदास ब्लाक में लगेगा कैंपः डिप्टी कमिश्नर
कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 नवंबर 2024: पंजाब सरकार द्वारा लोगों को प्रगति के पथ …