Breaking News

रोज अपनी खूबसूरत स्किन के लिए निकाल लें आधा घंटा : सरगुन मेहता

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधिआना 13 दिसम्बर: (अजय पाहवा)  लुधिआना के स्थानीय होटल में फैशन कलर स्किन प्रोडक्ट कंपनी द्वारा स्किन केअर से संबंधित एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें कंपनी द्वारा स्किन रेंज प्रोडक्ट भी लॉन्च किए गए वहीं इस सेमिनार की मुख्य अतिथि रही पंजाबी बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस सरगुन मेहता।

स्टेज से सेमिनार में आये लोगों को संबोधित करते हुए सरगुन मेहता ने कहा कि मैं शूटिंग के दौरान काफी बिजी होती हुन लेकिन उसमें में खुद की स्किन के लिए आधा घंटा जरूर निकाल लेती हूं जिससे अपनी स्किन की केअर कर सकूं। ओर सरगुन ने कहा कि बहुत ही लंबे अंतराल के बाद जो माहौल से हम सब निकले हैं और संभले भी हैं आज लुधियाना आकर बहुत खुसी महसूस की। ओर कहा कि मैं भगवान से यही प्रार्थना करती हूं के आने वाला साल सभी के लिए खुशियों भरा हो।

Check Also

गुरू नानक मिशन चौक को मिली नई लुक: कैबिनेट मंत्री, मेयर और सलाहकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग ने नया स्वरूप देने के बाद चौक जनता को किया समर्पित

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 6 दिसंबर 2025: शहर के प्रमुख गुरू नानक मिशन चौक, जिसे …