बिंजेपी माधोपुरी मंडल द्वारा अहम बैठक आयोजित

कल्याण केसरी न्यूज़ ,लुधियाना 28 दिसम्बर : (अजय पाहवा)भारतीय जनता पार्टी मौधोपुरी मंडल के द्वारा आज एक बैठक का आयोजन एडवोकेट राजेंद्र ओझा जी के निवास स्थान पर हुआ जिसमें विशेष करके जिला कार्यकारिणी सदस्य वार्ड नंबर 8 से पार्षद चौधरी यशपाल जी युवा मोर्चा पंजाब के उपाध्यक्ष रवि बत्रा जी ने भाग लिया कार्यक्रम  मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा जी की अध्यक्षता में हुआ मंडल महामंत्री बालकृष्ण तिवारी ने बताया कि जो बठिंडा में भाजपा के कार्यक्रम में हुआ है यह केवल और केवल प्रशासन की ढीलेपन के कारण हुआ है पंजाब सरकार यह समझ ले कि भारतीय जनता पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता ऐसे हमलों से डरने वाला नहीं है वह संगठन के लिए हमेशा ही डट के खड़ा है कार्यक्रम में महामंत्री अमित मित्तल जी रकेश गोयल जी जितेंद्र सिंह लकी नितिन बत्रा कमल गणपति विनोद गोयल सुरेंद्र पाल छिंदा हिमानी शर्मा टीना मोहित  और भी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया

Check Also

रेलवे स्टेशन अमृतसर पर 60 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 13 दिसंबर 2025: गत दिवस एएसआई रजिंदर सिंह (349) के नेतृत्व …