Breaking News

किसानी मुदे का हल कर केंद्र सरकार दे अच्छी सरकार होने का सबूत

कल्याण केसरी न्यूज़ ,22 जनवरी : किसानी आंदोलन को ख़राब करने में लगा रही सरकार इस तरह अपना जोर -मामले के हल में देरी से  तीनों ही पक्ष  केंद्र सरकार, किसान और देश की जनता हो रही परेशान काफी समय हो गया किसानी आंदोलन चलते को। पहले किसानों ने रोष प्रदर्शन किये और फिर किसानों ने दिल्ली में कुूच कर लिया, जिस में भी  हरियाणा सरकार और केंद्र की सरकार ने रुकावट डालने की कोशिश की और इस आंदोलन को ओर नाम दे कर हालातों को ख़राब करने  की कोशिश  की गई। फिर शुरू हुआ बातचीत का दौर। उसके भी 10 दौर निकल गए हल कुछ नहीं हुआ । ना तो सरकार अपने स्टैंड से हिल रही है और ना ही किसानों की तरफ से ही कोई ढ़ीले पड़ने की बातचीत सामने आ रही है। जितनी  भी देरी हो रही है उस के साथ केवल केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि राज्यों की सरकारों के साथ साथ देश की जनता की परेशानी में विस्तार हो रहा है। पिछले साल में कोरोना के बीमारी के चलते कामकाज लोगों के बिल्कुल ही ठप्प हो गए थे और अब किसानी आंदोलन के चलते कामकाज कहीं न कहीं प्रभावित हो रहे हैं। हालाँकि सरकार इस बात को अच्छी तरह से जानती  है कि देरी के साथ कुछ हासिल होने वाला नहीं है। इस लिए किसानी आंदोलन का जल्दी से जल्दी हल कर केंद्र सरकार को अच्छी सरकार होने का सबूत देना चाहिए। 
मनप्रीत सिंह मन्ना
गढ़दीवाला।
09417717095।
07814800439।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: जालंधर जिले में 669 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 7 दिसंबर 2025: पंजाब राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रोग्राम के …