
कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 4 फरवरी : भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण हेतु लाखों श्री राम भक्तों द्वारा मंदिर निर्माण के लिए अपना-अपना अंशदान दिया जा रहा है। इस पुनीत कार्य में जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समिति, अमृतसर द्वारा भव्य मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह अभियान चलाया जा रहा है। इसी संदर्भ में श्री विजय जी मैन ऐन मिरर सैलून, खूह बम्बे वाला ने अपने पिता श्री अर्जुन दास जी ने अपने दोहते रुद्र मार्कोटिया के साथ मंदिर हेतु सहयोग राशि भेंट की।

इस पुण्य अवसर पर श्री राम जन्मभूमि निधि संग्रह समिति की तरफ से विभाग प्रचारक अक्षय कुमार, महानगर कार्यवाह कंवल कपूर , विशाल वधावन, सतीश कुमार, जतिन चोपड़ा आदि उपस्थित थे। उधर होटल संजोग इंटरनेशनल के मालिक तथा चेयरमैन प्राचीन शिवाला मंदिर के श्री पी एल हांडा ने श्री राम मंदिर निर्माण हेतु अपनी समर्पण राशि भेंट की। इस पुण्य अवसर पर श्री राम जन्मभूमि निधि संग्रह समिति की तरफ से विशाल वधावन जी मौजूद थे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र